₹99 का शेयर, कल निवेशकों की रहेगी पैनी नजर! कंपनी ने दी बड़ी जानकारी
- NBCC Stock: पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने आज फ्यूचर प्लान को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।
NBCC Stock: पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने आज फ्यूचर प्लान को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। एनबीसीसी लिमिटेड ने मौजूदा 84,400 करोड़ रुपये के इंटीग्रेटेड ऑर्डर बुक को बढ़ाकर अगले साल मार्च तक एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी), इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) और रियल एस्टेट कारोबार में शामिल है और पूरे भारत में कारोबार का विस्तार करना चाहती है। बता दें कि कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 1% से अधिक गिरकर 99.26 रुपये पर बंद हुए थे।
कंपनी ने क्या कहा?
एनबीसीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पी महादेवस्वामी ने निवेशकों से कहा, ‘‘एनबीसीसी के पास करीब 84,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है। हम चालू वित्त वर्ष के अंत तक इसे बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य बना रहे हैं।’’
निवेशकों के साथ चर्चा की लिखित प्रति के अनुसार, उन्होंने कहा कि एकीकृत स्तर पर कुल ऑर्डर बुक 84,400 करोड़ रुपये है, जिसमें एनबीसीसी का हिस्सा करीब 70,400 करोड़ रुपये है। बाकी ऑर्डर बुक इसकी सब्सिडियरी कंपनियों की है। महादेवस्वामी ने कहा कि कुल ऑर्डर बुक में पीएमसी/ईपीसी का योगदान करीब 55 प्रतिशत और पुनर्विकास खंड का 45 प्रतिशत है।
कंपनी के शेयरों के हाल
कंपनी के शेयर वर्तमान में 99.25 रुपये के भाव पर हैं। महीनेभर में कंपनी के शेयर 12% चढ़ गए। इस साल YTD और सालभर में यह शेयर अब तक 82% तक चढ़ा है। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 139.90 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 48.39 रुपये है। इसका मार्केट कैप 26,800.20 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।