डिफेंस शेयर को खरीदने की मची लूट, ₹222 पर आया भाव, कंपनी के पास ₹76000 करोड़ का है ऑर्डर
- Bharat Electronics Ltd: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयर आज मंगलवार को बीएसई पर 222.65 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर 5.3 पर्सेंट चढ़ गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।
BEL Share: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Ltd- BEL) के शेयर आज मंगलवार को बीएसई पर 222.65 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर 5.3 पर्सेंट चढ़ गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसने वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) के दौरान साल-दर-साल (YoY) 13.65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए लगभग 19,700 करोड़ रुपये का प्रोविजन टर्नओवर हासिल किया है। राज्य के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और रक्षा ने वित्त वर्ष 2023 में 17,333 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज किया।
कंपनी के पास 76,000 करोड़ रुपये का है ऑर्डर
स्टॉक ने 7 मार्च को छूए गए 216.70 रुपये के अपने पिछले उच्च स्तर को पार कर लिया। काउंटर का औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग दोगुना हो गया। इसकी तुलना में, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.15 प्रतिशत गिरकर 73,903 पर था। 1 अप्रैल, 2024 तक बीईएल की कुल ऑर्डर बुक लगभग 76,000 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2023-24 में बीईएल को करीब 35,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल हुए।
क्या है ब्रोकरेज की राय
जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का मानना है कि मजबूत ऑर्डर बैकलॉग, मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन, अन्य क्षेत्रों (हाइड्रोजन ईंधन सेल, ईवी बैटरी इत्यादि) में विविधीकरण, गैर-रक्षा सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित करने और निर्यात राजस्व बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने से राजस्व वृद्धि आगे भी जारी रहेगी। ब्रोकरेज फर्म बीईएल पर सकारात्मक बनी हुई है। इसे FY24 - FY26E में राजस्व और PAT CAGR 21 प्रतिशत और 20 प्रतिशत की उम्मीद है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।