Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bet on these 10 stocks suggested by 2 experts today see the target price

2 एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 10 शेयरों पर आज लगाएं दांव, देखें टार्गेट प्राइस

  • Stocks To Buy: 360 वन डब्ल्यूएएम, वीए टेक वाबाग, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन, पीसीबीएल केमिकल,कायनेस टेक्नोलॉजी इंडिया, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, मणप्पुरम फाइनेंस, इमामी लिमिटेड और कोटक महिंद्रा बैंक।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 08:37 AM
share Share
Follow Us on

Stocks To Buy: आज यानी 17 दिसंबर मंगलवार को खरीदने के लिए ब्रेकआउट स्टॉक के संबंध में चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने इन पांच शेयरों 360 वन डब्ल्यूएएम, वीए टेक वाबाग, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन और पीसीबीएल केमिकल में खरीदारी की सलाह दी है। इनके अलावा सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो और स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी के टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने मंगलवार के लिए तीन स्टॉक सुझाए हैं। इनमें कायनेस टेक्नोलॉजी इंडिया, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, मणप्पुरम फाइनेंस, इमामी लिमिटेड और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं।

सुमित बगड़िया के ब्रेकआउट स्टॉक्स

360 वन वैम: बगड़िया ने आज 360 वन वैम को 1239.95 में खरीदने, टार्गेट 1300 रुपये पर रखने और स्टॉप लॉस 1195 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

Va Tech Wabag: इस शेयरों के लिए बगड़िया ने 1890 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 2020 रुपये और स्टॉपलॉस 1825 रुपये में खरीदने;

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स: 1825 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 1910 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 1760 रुपये पर लगाने की सिफारिश की है।

मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन: सुमित बगड़िया ने इसे 244 में खरीदने, टार्गेट 260 रुपये रखने और स्टॉप लॉस 235 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

पीसीबीएल केमिकल: बगड़िया ने इसे 488 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 515 रुपये रखने और स्टॉप लॉस 470 रुपये पर लगाने को कहा है।

ये भी पढ़ें:एलन मस्क अगले 2 दिन में रच सकते हैं एक और नया इतिहास
ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट की हो सकती है सतर्क शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं संकेत

सुमित बागड़िया के अन्य शेयर

केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड: बगड़िया ने केनेस टेक्नोलॉजी को 7,119.75 रुपये में खरीदने, 7,600 रुपये पर लक्ष्य तय करने और 6,860 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।

लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड: बगड़िया ने इस एनर्जी स्टॉक को 1,148.75 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। 1,210 रुपये के टार्गेट के लिए स्टॉप लॉस 1,105 रुपये पर लगाने को कहा है।

गणेश डोंगरे के शेयर

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड: गणेश डोंगरे ने मणप्पुरम फाइनेंस को 185 रुपये में खरीदने, टार्गेट 198 रुपये पर रखने और स्टॉप लॉस 178 रुपये पर लगाने को कहा है।

इमामी लिमिटेड: डोंगरे ने इमामी लिमिटेड को 598 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 615 रुपये का रखने और 585 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सिफारिश की है।

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड: गणेश डोंगरे ने कोटक बैंक को 1,805 रुपये में खरीदने, 1,840 रुपये का टार्गेट रखने और स्टॉप लॉस 1,760 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें