'बुलेट ट्रेन' बनाने का मिला काम, रॉकेट सा भागे मिनी रत्न कंपनी के शेयर
- BEML के शेयर बुधवार को 8% की तेजी के साथ 4009.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 866.87 करोड़ रुपये का है और यह देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन के डिवेलपमेंट के लिए है।
मिनी रत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। बीईएमएल के शेयर बुधवार को BSE में 8 पर्सेंट के उछाल के साथ 4009.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक बड़े ऐलान के बाद आया है। बीईएमएल ने अनाउंस किया है कि उसे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) से एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन के डिवेलपमेंट के लिए है और इसकी वैल्यू 866.87 करोड़ रुपये है।
2 हाई-स्पीड ट्रेनसेट के लिए मिला है कॉन्ट्रैक्ट
बीईएमएल लिमिटेड को इंडियन रेलवे की प्रॉडक्शन यूनिट इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई से दो हाई-स्पीड ट्रेनसेट के लिए डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और कमीशनिंग का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। प्रत्येक हाई-स्पीड ट्रेनसेट में 8 कोच होंगे। हर कोच की कीमत 27.86 करोड़ रुपये होगी, जिससे इस पूरे कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 866.87 करोड़ रुपये होगी। टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू में डिजाइन कॉस्ट, वन-टाइम डिवेलपमेंट कॉस्ट, नॉन-रेकरिंग चार्जेज, जिग्स, फिक्चर्स, टूलिंग और टेस्टिंग फैसिलिटीज के लिए वनटाइम कॉस्ट शामिल है।
280 किलोमीटर/घंटे तक की होगी टेस्टिंग स्पीड
हाई स्पीड ट्रेनसेट्स की टेस्टिंग स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी। इन ट्रेन सेट्स को बीईएमएल (BEML) के बेंगलुरु रेल कोच कॉम्प्लेक्स में बनाया जाएगा और इनकी डिलीवरी साल 2026 के आखिर तक होने की उम्मीद है। यह हाई स्पीड ट्रेनसेट्स फुली एयर-कंडीशन्ड चेयर कार कॉन्फिगरेशन के साथ आएंगी और मॉडर्न पैसेंजर सुविधाएं ऑफर करेंगी।
एक साल में शेयरों में 65% से ज्यादा की तेजी
बीईएमएल लिमिटेड (BEML) के शेयरों में पिछले एक साल में 65 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। मिनी रत्न कंपनी बीईएमएल के शेयर 16 अक्टूबर 2023 को 2419.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2024 को 4009.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5489.15 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1904.50 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।