कंपनी को मिला बुलेट ट्रेन बनाने का काम, शेयरों में 5% की उछाल, आई है नई खबर
- PSU Stock: सरकारी कंपनी BEML Ltd के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। बीईएमएल लिमिटेड को देश की पहली स्वदेशी बुलेट ट्रेन (हाई स्पीड ट्रेन) बनाने का काम मिला है।
PSU Stock: मल्टीबैगर पीएसयू स्टॉक बीईएमएल लिमिटेड (BEML Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक नई खबर के बाद देखी गई है। बता दें, बीईएमएम लिमिटेड को देश की पहली स्वदेशी बुलेट ट्रेन बनाने का काम मिला है।
17 अक्टूबर को बीईएमएल लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि राष्ट्रपति ने संजय सोम को माइनिंग और कंस्ट्रक्शन बिजनेस का डायरेक्टर नियुक्त किया है। संजय सोम एनआईटी रायपुर से ग्रेजुएट हैं। उनके पास 3 दशक से अधिक का अनुभव है।
पहली स्वदेशी बुलेट ट्रेन बनाएगी कंपनी
बीईएमएल ने 15 अक्टूबर को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि उन्हें इंटीगरल कोच फैक्ट्री से स्वदेशी बुलेट ट्रेन (हाई स्पीड ट्रेन) बनाने का काम मिला है। इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 866.87 करोड़ रुपये कंपनी का भुगतान किए जाएंगे। बीईएमएल ने शेयर बाजारों को बताया है कि उन्हें 2 हाई स्पीड ट्रेनसेट के डिजाइन, निर्माण और कमीशनिंग का काम मिला है। कंपनी को यह काम दिसंबर 2026 में पूरा करना है।
आज कंपनी के शेयरों में तेजी
शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 3909.50 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 4142.85 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया।
बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 70 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड कर रहे निवेशकों को अबतक 17 प्रतिशत का लाभ मिला है। बता दें, बीईएमएल लिमिटेड का 52 वीक हाई 5,489.15 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1,904.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 16,863.11 करोड़ रुपये का है। कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।