Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mazagon Dock Shipbuilders Ltd announced record date for dividend company stock may split soon

डिफेंस स्टॉक ने डिविडेंड के लिए तय किया रिकॉर्ड डेट, शेयरों के बंटवारे की भी चर्चा, 3% से अधिक बढ़ा भाव

  • Defence Stock: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से गुरुवार को इसकी घोषणा की गई। कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी हो सकता है। आज सुबह कंपनी के शेयरों में तेजी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 09:44 AM
share Share

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd Stock Split: चर्चित डिफेंस स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से घोषित रिकॉर्ड डेट इसी महीने है। आज कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा कर सकती है। इन दो बड़ी खबरों की वजह से अगले कुछ दिनों के दौरान यह डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) चर्चा में रहेगा।

बीएसई में स्टॉक 4321.95 रुपये के लेवल पर खुला। लेकिन कुछ देर के बाद 3 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 4395.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:Hyundai IPO से रिटेल निवेशकों ने क्यों बनाई दूरी? ग्रे मार्केट में कंपनी की हालत

22 अक्टूबर को होगा बड़ा फैसला

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि अंतरिम डिविडेंड के लिए 30 अक्टूबर 2024, दिन बुधवार को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 22 अक्टूबर को होगी। इसी दिन कंपनी की तरफ से अंतरिम डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट पर फैसला किया जाएगा। बता दें, अभी कंपनी ने ये नहीं बताया है कि एक शेयर पर कितने रुपये का अंतरिम डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा।

सितंबर में ही एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी कंपनी

यह डिफेंस स्टॉक आखिरी बार 19 सितंबर 2024 को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। कंपनी ने एक शेयर पर 12.11 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया था। उससे पहले कंपनी 20 नवंबर 2023 को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। तब कंपनी ने हर शेयर पर 15.34 रुपये का डिविडेंड दिया था।

ये भी पढ़ें:टाटा का यह दिग्गज स्टॉक दे रहा है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट आज

शेयर बाजार में कैसा है कंपनी प्रदर्शन?

बीते 6 महीने के दौरान इस डिफेंस स्टॉक ने करीब 100 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, निवेशकों के लिए पिछला एक महीना काफी उतार और चढ़ाव भरा रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 1.1 प्रतिशत ही बढ़ा है। बता दें, बीएसई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का 52 वीक हाई 5859.95 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1742 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 85,523.62 करोड़ रुपये का है। कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 84.40 प्रतिशत की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यहां शेयरों से जुड़ी जानकारी साझा की गई है। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें