7 दिन में ही 61% उछल गया यह शेयर, 17 साल बाद कंपनी बांट रही है 1 पर 1 बोनस शेयर
- बैंको प्रॉडक्ट्स ने 17 साल के गैप के बाद अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर अनाउंस किया है। 7 दिन में कंपनी के शेयरों में 61 पर्सेंट का उछाल आया है।
स्मॉलकैप कंपनी बैंको प्रॉडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। बैंको प्रॉडक्ट्स (इंडिया) के शेयर शुक्रवार को BSE में 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 1130.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। 7 दिन में कंपनी के शेयरों में 61 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। बैंको प्रॉडक्ट्स ने पिछले दिनों ही अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करना रिकमंड किया है। यानी, कंपनी के शेयरहोल्डर्स को हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा। बैंको प्रॉडक्ट्स 17 साल के अंतराल के बाद बोनस शेयर बांट रही है।
7 दिन में कंपनी के शेयरों में 61% की तेजी
बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयरों में 7 दिन में 61 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 13 नवंबर 2024 को 700 रुपये पर थे। बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयर 22 नवंबर 2024 को 1130.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयरों में 40 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 14 नवंबर 2024 को 806 रुपये पर थे। बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयर 22 नवंबर 2024 को 1130.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 505.35 रुपये है।
5 साल में 1000% से ज्यादा उछले हैं कंपनी के शेयर
बैंको प्रॉडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर पिछले 5 साल में 1082 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 22 नवंबर 2019 को 95.65 रुपये पर थे। बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयर 22 नवंबर 2024 को 1130.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 853 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 2 साल में बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयर 448 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
17 साल के गैप के बाद कंपनी ने अनाउंस किया बोनस शेयर
बैंको प्रॉडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड ने 17 साल के गैप के बाद बोनस शेयर की घोषणा की है। इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2007 में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दिया था। उस समय कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर अनाउंस किया था। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।