Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zinka Logistics solution Share dropped after muted listing Stock Price reached 260 rupee Know Details

सुस्त शुरुआत के बाद लुढ़का यह शेयर, 260 रुपये पर आया भाव, IPO में 273 रुपये था दाम

  • जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन के शेयर सुस्त लिस्टिंग के बाद लुढ़ककर NSE में 260.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, BSE में कंपनी के शेयर 260.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 273 रुपये था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 11:43 AM
share Share
Follow Us on

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन की शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयर सुस्त शुरुआत के बाद लुढ़क गए हैं। जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन (Zinka Logistics Solution) के शेयर शुक्रवार को NSE में 2.89 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 280.90 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, BSE में कंपनी के शेयर 2.22 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 279.05 रुपये पर लिस्ट हुए। आईपीओ में जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन के शेयर का दाम 273 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 नवंबर 2024 को खुला था और यह 18 नवंबर तक ओपन रहा।

सुस्त लिस्टिंग के बाद लुढ़क गए कंपनी के शेयर
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन (Zinka Logistics Solution) के शेयर सुस्त लिस्टिंग के बाद टूट गए हैं। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉ़क एक्सचेंज में 260.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन के शेयर टूटकर 260.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 1114.72 करोड़ रुपये तक का था। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 32.91 पर्सेंट थी, जो कि अब 27.84 पर्सेंट रह गई है। जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन लिमिटेड की शुरुआत अप्रैल 2015 में हुई। कंपनी ट्रक ऑपरेटर्स को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ब्लैकबक ऐप (BlackBuck App) ऑफर करती है।

ये भी पढ़ें:अडानी ग्रुप के शेयरों का दूसरे दिन भी बुरा हाल, 11% तक लुढ़क गए शेयर

1.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन (Zinka Logistics Solution) का आईपीओ टोटल 1.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 1.70 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, आईपीओ में एंप्लॉयीज कैटेगरी में 9.86 गुना दांव लगा। जिंका लॉजिस्टिक्स के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 0.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी 2.72 गुना सब्सक्राइब हुई। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ के एक लॉट में 54 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को आईपीओ में कम से कम 14,742 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें