Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Banco Products India bonus issue signal Stock jumps 13 percent today

बोनस शेयर की आहट मिलते ही कम चर्चित स्टॉक पर टूट पड़े निवेशक, 13% चढ़ा भाव

  • Banco Products (India) Ltd के शेयरों में आज 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी बोनस शेयर की आहट की वजह दर्ज की गई है। बता दें, 2007 में कंपनी ने पहली और आखिरी बार बोनस शेयर दिया था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 05:41 PM
share Share

Bonus Share: बैंको प्रोडक्ट (इंडिया) लिमिटेड (Banco Products (India) Ltd) के शेयरों में आज हलचल है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के पीछे वजह बोनस शेयर से जुड़ी बड़ी जानकारी को माना जा रहा है। कंपनी ने मंगलवार को बोनस शेयर से जुड़ी जानकारी बोर्ड के साथ साझा की है।

क्या है पूरा मामला?

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 13 नवंबर 2023 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होगी। इसी मीटिंग में कंपनी के बोर्ड के सदस्य दूसरी तिमाही के नतीजों को मंजूरी देंगे। इसके अलावा बोर्ड की मीटिंग में बोनस शेयर पर फैसला किया जाएगा। अगर बोर्ड की तरफ से सहमति दी गई तो कंपनी 17 साल के बाद निवेशकों को फिर से बोनस इश्यू जारी करेगी।

ये भी पढ़ें:Canara Bank को हुआ 4015 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, शेयरों में 3% की उछाल

13% चढ़ा शेयर

बीएसई में आज बैंक प्रोडक्ट इंडिया लिमिटेड के शेयर 661 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 735 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 685.10 रुपये था।

बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 11 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल से बैंको प्रोडक्ट इंडिया लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 798 रुपये है। और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 441.65 रुपये है।

2007 में कंपनी ने दिया था बोनस शेयर

बैंको प्रोडक्ट लिमिटेड की तरफ से 2007 में पहली और आखिरी बार बोनस शेयर दिया गया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया था। वहीं, 16 फरवरी को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें