17 साल बाद बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट कल, मिलेंगे 1 पर 1 शेयर फ्री
- Bonus Share: बानको प्रोडक्ट (इंडिया) लिमिटेड के शेयर कल यानी 30 दिसंबर को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रहे हैं। कंपनी 17 साल के बाद फिर से निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है।
Banco Product Limited: बानको प्रोडक्ट (इंडिया) लिमिटेड के शेयर कल यानी 30 दिसंबर को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रहे हैं। कंपनी 17 साल के बाद फिर से निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। इस बार बानको लिमिटेड ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 5.81 प्रतिशत की उछाल के बाद 1057 रुपये पर था।
2007 में कंपनी ने दिया था बोनस शेयर
इससे पहले कंपनी ने 2007 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब भी कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। अब एक बार फिर से कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है।
लगातार निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है कंपनी
बानको लिमिटेड ने इसी साल निवेशकों को एक शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दिया था। इससे पहले कंपनी ने 20203 में 2 बार निवेशकों को डिविडेंड बांटा था। दोनों बार मिलाकर योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 22 रुपये का फायदा हुआ था। बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी ने 2021 और 2022 में भी डिविडेंड दिया था।
1 साल में 60% चढ़ा भाव
पिछले एक साल में इस बोनस देने वाले स्टॉक की कीमतों में 60 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 1189.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 505.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 75000 करोड़ रुपये से अधिक का है। बता दें, 5 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने रहे निवेशकों को अबतक 900 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो चुका है।
इस कंपनी की स्थापना 1961 में हुई थी। कंपनी इंजन कूलिंग सिस्टम और सीलिंग सिस्टम्स का बिजनेस करती है। कंपनी के ग्राहकों में फोर्स, गोदरेज, आयशर, अशोक लेलैंड, बीईएमएल, टाटा, टीवीएस आदि शामिल हैं।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।