Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Steel Industries declared 31 bonus share 1st time ever share surges 4 percent today

हर 1 पर 3 शेयर फ्री: पहली बार दिग्गज कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, रॉकेट बन गया भाव

  • Bonus Share: शेयर बाजार में हाहाकार के बीच बजाज स्टील इंडस्ट्रीज (Bajaj Steel Industries) के शेयर आज गुरुवार को 4.5% चढ़कर 3499.75 रुपये के नए हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर आज 52 वीक के नए हाई को टच कर लिए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on

Bonus Share: शेयर बाजार में हाहाकार के बीच बजाज स्टील इंडस्ट्रीज (Bajaj Steel Industries) के शेयर आज गुरुवार को 4.5% चढ़कर 3499.75 रुपये के नए हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर आज 52 वीक के नए हाई को टच कर लिए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, आज कंपनी ने 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास यह शेयर होंगे, उन्हें रिकॉर्ड डेट पर 3 शेयर अतिरिक्त मिल सकते हैं। बता दें कि कंपनी पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है। बता दें कि आज शेयर बाजार में 1500 अंकों तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

बजाज स्टील ने क्या कहा?

कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है, "बजाज स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नागपुर के बोर्ड मेंबर ने आज हुई बोर्ड बैठक में 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया और मंजूरी दे दी।" एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी द्वारा 5 रुपये फेस वैल्यू के 1.56 बिलियन शेयर जारी किए जाएंगे और शेयर जारी होने के बाद कंपनी के कुल शेयर बढ़कर 2.08 बिलियन हो जाएंगे, जो कुल मिलाकर 10,40,00,000 रुपये होंगे। बोनस शेयर के अलावा, बजाज स्टील इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 12 नवंबर, 2024 से अगले पांच सालों के लिए कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ के रूप में डॉ. महेंद्र कुमार शर्मा की पुन: नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी। 3 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी अगले पांच वर्षों के लिए कंपनी के अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक के रूप में लव बजाज की नियुक्ति को भी मंजूरी दी गई। बोर्ड ने 3 अक्टूबर, 2024 से अगले दो सालों के लिए कंपनी के अतिरिक्त गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में गौरव सारदा की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी।

 

ये भी पढ़ें:बाजार में भूचाल, बावजूद इस शेयर को खरीदने की लूट, ₹51 पर आया शेयर

कंपनी का कारोबार

जून तिमाही के अंत में बजाज स्टील इंडस्ट्रीज के प्रमोटरों के पास कंपनी में 48.27% हिस्सेदारी है। बजाज स्टील इंडस्ट्रीज में किसी भी म्यूचुअल फंड की कोई हिस्सेदारी नहीं है। कंपनी का मार्केट कैप आज के उछाल के बाद अब लगभग ₹1,716.62 करोड़ है। बता दें कि कंपनी की स्थापना 1961 में हुई थी और यह कपास की जिनिंग उद्योग के लिए कई तरह के उत्पाद और सर्विसेज देती है, जिसमें स्क्रू कन्वेयर, लिफ्ट, कन्वेइंग सिस्टम, मशीन पार्ट्स, बिल्डिंग और बहुत कुछ शामिल है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें