Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Company Share Reliance power Rinfra share skyrocketing amid market crash

बाजार में भूचाल, बावजूद इस शेयर को खरीदने की लूट, कंपनी ने नए कारोबार का किया ऐलान, ₹51 का शेयर

  • Anil Ambani Company Share: अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह के शेयरों- रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में आज गुरुवार, 3 अक्टूबर को 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 01:01 PM
share Share

Anil Ambani Company Share: अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह के शेयरों- रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में आज गुरुवार, 3 अक्टूबर को 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई। रिलायंस पावर के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 53.65 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 4.1% चढ़कर 345.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने भूटान में कारोबार शुरू करने का ऐलान किया है। बीते बुधवार को रिलायंस ग्रुप ने पड़ोसी देश में 1,270 मेगावाट की सोलर और हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर परियोजनाएं स्थापित करने का ऐलान किया है। इसके बाद आज रिलायंस पावर में एक बार फिर अपर सर्किट लग गया। बता दें कि रिलायंस पावर में पिछले कई कारोबारी सेशंस से अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर महीनेभर में 85% चढ़ गए हैं। वहीं, रिलायंस इंफ्रा के शेयर महीनेभर में 70% तक चढ़ गए हैं। आज जब बाजार 1300 अंक तक गिर गया और निवेशकों के मिनटों में 6 लाख करोड़ स्वाहा हो गए। उस हालात में भी अनिल अंबानी के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी जारी रही।

क्या है डिटेल

समूह ने एक बयान में भूटान सरकार की वाणिज्यिक एवं निवेश शाखा ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (डीएचआई) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी समझौता करने की जानकारी दी। इसका उद्देश्य भूटान के नवीकरणीय और हरित ऊर्जा परिदृश्य में निवेश को बढ़ावा देना है। भूटान के नवीकरणीय और हरित ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए रिलायंस समूह ने एक नई कंपनी ‘रिलायंस एंटरप्राइजेज’ बनाई है। इसे मुंबई में लिस्टेड रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और रिलायंस पावर लिमिटेड संयुक्त रूप से प्रमोटेड करेंगी। रिलायंस एंटरप्राइजेज अगले दो वर्षों में दो चरणों में 500 मेगावाट का सौर संयंत्र स्थापित करेगी। यह संयंत्र भूटान के गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी में स्थापित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों में हड़कंप, शेयर बेचने की होड़, ₹57 पर आ गया भाव

क्या है योजना

इस साझेदारी के तहत रिलायंस पावर और ड्रक होल्डिंग संयुक्त रूप से 770 मेगावाट की चम्खरचू-1 पनबिजली परियोजना का विकास करेंगी। इस परियोजना को भूटान सरकार की नीति के तहत रियायत मिलेगी। बयान के मुताबिक, ‘‘रिलायंस समूह भूटान में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों के साथ मिलकर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को लागू करेगा जो भूटान के शुद्ध-शून्य उत्सर्जन लक्ष्यों का समर्थन करती हैं।’’ अनिल अंबानी की मौजूदगी में रिलायंस पावर लिमिटेड के अध्यक्ष (कॉरपोरेट विकास) हरमनजीत सिंह नागी और ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी उज्ज्वल दीप दहल ने साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए। बता दें कि रिलायंस पावर की कुल स्थापित क्षमता 5,340 मेगावाट है जिसमें मध्यप्रदेश के सासन में 4,000 मेगावाट की अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना भी शामिल है। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ऊर्जा क्षेत्र में सक्रिय है और दिल्ली में बिजली वितरण के साथ मुंबई मेट्रो जैसी परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

जब कोई पूछ नहीं रहा था

बता दें कि एक टाइम पर अनिल अंबानी के शेयरों तगड़ी गिरावट देखी जा रही थी। कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट थी। समूह के ज्यादातर शेयर 90% से अधिक टूट गए थे। वहीं, अब कंपनी द्वारा लगातार कर्ज कम करने और फंड जुटाने की योजना निवेशकों को खूब भा रहा है। कंपनी का कारोबार का फोकस कर्ज फ्री होना और कारोबार को विकसित करना है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें