Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bajaj Finserv buy to Allianz SE 26 percent stake in insurance company

बजाज फिनसर्व का बड़ा दांव, 26% हिस्सेदारी खरीदने को दी मंजूरी, IPO की भी आहट

  • कंपनी ने सोमवार यानी 17 मार्च को बताया है कि Bajaj Allianz General Insurance Company (BAGIC) और Bajaj Allianz Life Insurance Company (BALIC) में Allianz SE की पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदने की मंजूरी दे दी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
बजाज फिनसर्व का बड़ा दांव, 26% हिस्सेदारी खरीदने को दी मंजूरी, IPO की भी आहट

बजाज फिनसर्व लिमिटेड (Bajaj Finserv Ltd) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। कंपनी ने सोमवार यानी 17 मार्च को बताया है कि Bajaj Allianz General Insurance Company (BAGIC) और Bajaj Allianz Life Insurance Company (BALIC) में Allianz SE की पूरी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदने की मंजूरी दे दी है।

BAGIC और BALIC में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के ज्वाइंट वेंचर के लिए कंपनी को क्रमशः 13,780 करोड़ रुपये और 10,400 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। बजाज जनरल इंश्योरेंस कंपनी की वैल्यूएशन 53,346 करोड़ रुपये और Bajaj Allianz Life Insurance Company की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ये भी पढ़ें:कोर्ट ने अडानी पर लगे आरोप को किया खारिज, खबर से सभी 10 कंपनियों शेयरों में तेजी

बजाज फिनसर्व के पास हो जाएगा 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सा

शेयरों की खरीद एग्रीमेंट के अनुसार बजाज फिनसर्व लगभग 1.01 प्रतिशत, बजाज होल्डिंग्स एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड 19.95 प्रतिशत और जमनलाल संस प्राइवेट लिमिटेड 5.04 प्रतिशत हिस्सेदारी दोनों कंपनियों में ले सकता है। इस अधिग्रहण के बाद बजाज फिनसर्व की दोनों इंश्योरेंस कंपनियों में कुल हिस्सेदारी 75.01 प्रतिशत हो जाएगी।

IPO की भी तैयारी?

बजाज फिनसर्व लिमिटेड अपने लाइफ और जनरल इंश्योरेंस बिजनेस का आईपीओ ला सकता है। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। रिपोर्ट इस कंपनी की लिस्टिंग 2027 में हो सकती है। साथ ही बजाज फिनसर्व अपने इंश्योरेंस बिजनेस के लिए किसी नए पार्टनर की तलाश भी नहीं कर रहा है।

इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर पॉजिटिव नहीं पड़ा है। बाजार की तेजी में भी यह स्टॉक 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1840.95 रुपये (12.18 बजे) पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, बीते एक साल में यह स्टॉक 16 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न खरीदने में सफल रहा है।

कंपनी का 52 वीक हाई 2029 रुपये है। और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1419 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।