10 हजार रुपये के नीचे पहुंचे बजाज ऑटो के शेयर, 1 लाख रुपये के बना चुके हैं ₹85 लाख
- ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो के शेयर BSE में 3% से अधिक की गिरावट के साथ 9928.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने हाल में सितंबर तिमाही के अपने रिजल्ट्स डिक्लेयर किए हैं, इसके बाद से कंपनी के शेयरों में करेक्शन देखने को मिल रहा है।
दो और तीन पहिया गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो के शेयरों में तेज गिरावट आई है। बजाज ऑटो के शेयर शुक्रवार को BSE में 3 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 9928.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद बजाज ऑटो के शेयरों में करेक्शन देखने को मिल रहा है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने हाल में सीएनबीसी-टीवी 18 के साथ बातचीत में कहा है कि वह बजाज ऑटो के लिए अपने 20000 रुपये के लॉन्ग टर्म शेयर प्राइस टारगेट पर कायम हैं।
1 लाख रुपये के 85 लाख रुपये बना चुके हैं कंपनी के शेयर
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयरों ने कंपनी पर भरोसा रखने वाले लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को मालामाल कर दिया है। बजाज ऑटो के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 1 बोनस शेयर के दम पर बजाज ऑटो के शेयरों ने 1 लाख रुपये के निवेश को 85 लाख रुपये से ज्यादा बन दिया है। बजाज ऑटो के शेयर 24 अक्टूबर 2008 को 232.45 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 430 शेयर मिलते। बजाज ऑटो ने सितंबर 2010 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। अगर बोनस शेयर को जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या 860 पहुंच जाती है। कंपनी के शेयर 25 अक्टूबर 2024 को 9928.05 रुपये पर जा पहुंचे हैं। ऐसे में 860 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 85.38 लाख रुपये है।
दो साल में कंपनी के शेयरों में 170% की तेजी
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयरों में पिछले 2 साल में 170 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है। ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर 21 अक्टूबर 2022 को 3668.60 रुपये पर थे। बजाज ऑटो के शेयर 25 अक्टूबर 2024 को 9928.05 रुपये तक जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में बजाज ऑटो के शेयरों में 85 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 25 अक्टूबर 2023 को 5347.30 रुपये पर थे। बजाज ऑटो के शेयर 25 अक्टूबर 2024 को 9928.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 12772.15 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5238.05 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।