Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Discount Listing Subam Papers Ltd share list 7 percent lots stock price down 134 rupees

लिस्ट होते ही IPO प्राइस से नीचे आ गया शेयर, पहले ही दिन निवेशकों को नुकसान, ₹134 पर आया भाव

  • सुबम पेपर्स लिमिटेड आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर बीएसई पर डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस 152 रुपये के मुकाबले 7% डिस्काउंट के साथ 142 रुपये पर लिस्ट हुए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 10:10 AM
share Share

Subam Papers Ltd IPO Listing: सुबम पेपर्स लिमिटेड आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर बीएसई पर डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस 152 रुपये के मुकाबले 7% डिस्काउंट के साथ 142 रुपये पर लिस्ट हुए। यानी निवेशकों को पहले ही दिन तगड़ा नुकसान हो गया। लिस्टिंग के बाद इस शेयर में 12% की गिरावट दर्ज की गई और यह 134.90 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया। बता दें कि सुबम पेपर्स आईपीओ एक बीएसई एसएमई आईपीओ है जो 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला था। सुबम पेपर्स आईपीओ आवंटन की तारीख 4 अक्टूबर थी।

क्या है डिटेल

सुबम पेपर्स आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू था। कंपनी का आईपीओ के जरिए से लगभग ₹93.70 करोड़ जुटाने का टारगेट था। इसमें ₹93.70 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹10 फेस इश्यू वाले इक्विटी शेयरों तक की बिक्री की पेशकश शामिल थें। सुबम पेपर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹144 से ₹152 प्रति शेयर तय किया गया था। ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड सुबम पेपर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

 

ये भी पढ़ें:दिग्गज निवेशक ने इस कंपनी ने खरीद डाले 2.2 करोड़ शेयर, ₹26 पर आ गया भाव

कंपनी के बारे में

कंपनी ने 2023 में ₹510.62 करोड़ के मुकाबले 2024 में ₹496.97 करोड़ का राजस्व दर्ज किया। कंपनी ने 2023 में ₹0.27 करोड़ के नुकसान के मुकाबले 2024 में ₹33.42 करोड़ का लाभ दर्ज किया। बता दें कि कंपनी तमिलनाडु, भारत में स्थित है और क्राफ्ट पेपर और पेपर उत्पादों के निर्माण में सक्रिय है। सुबम ने वर्ष 2004 में पेपर कोन के निर्माण के साथ अपनी यात्रा शुरू की और बाद में अपने पोर्टफोलियो में डुप्लेक्स बोर्ड और क्राफ्ट पेपर को जोड़कर उत्पाद आधार का विस्तार किया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें