Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Baazar Style Retail share may jump up to 80 percent return Rekha Jhunjhunwala have 27 lakh shares

80% चढ़ेगा यह शेयर, एक्सपर्ट का है अनुमान, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 27 लाख शेयर, ₹220 है भाव

  • Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल और नुवामा रिसर्च ने हाल ही में लिस्ट हुए रेखा झुनझुनवाला के एक शेयर पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, इस शेयर में 80% तक की तेजी देखी जा सकती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on
80% चढ़ेगा यह शेयर, एक्सपर्ट का है अनुमान, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 27 लाख शेयर, ₹220 है भाव

Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल और नुवामा रिसर्च ने हाल ही में लिस्ट हुए रेखा झुनझुनवाला के एक शेयर पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, इस शेयर में 80% तक की तेजी देखी जा सकती है। यह शेयर- बाजार स्टाइल रिटेल का है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि लंबी अवधि में कंपनी के लिए पर्याप्त वैल्यू अनलॉकिंग की संभावना है। जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर पर 400 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है तो वहीं, नुवामा ने बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर पर 388 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है और दोनों की ब्रोकरेज कंपनियों ने इस पर अपनी 'बाय' रेटिंग दी है। बता दें कि आज कंपनी के शेयर 220.70 रुपये पर इंट्रा डे लो पर आ गए थे।

कंपनी का कारोबार विस्तार

सितंबर 2024 में लिस्टेड बाजार स्टाइल रिटेल पूर्वी भारत में सबसे तेजी से बढ़ते प्राइस रिटेल प्लेयर्स में से एक है। यह 9 राज्यों और 175 से अधिक शहरों में अपने 214 स्टोर के जरिए टियर II और III शहरों में नियो-मिडिल क्लास की जरूरतों को पूरा करता है और उत्तर और पूर्वी भारत में इसकी मजबूत मौजूदगी है। इसके स्टोर 9,000 वर्ग फीट में फैले हुए हैं, जो 18 लाख वर्ग फीट से अधिक के कुल रिटेल सेक्टर में योगदान करते हैं।

ये भी पढ़ें:₹32 के शेयर ने काटा गदर, खरीदने की ऐसी लूट कि लगा 20% का अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:रेंग रहा है बस बनाने वाली कंपनी का यह शेयर, 30 करोड़ शेयर रखे गए गिरवी, ₹214 भाव

रेखा राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

31 दिसंबर, 2024 तक दलाल स्ट्रीट की प्रमुख निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 2,723,120 इक्विटी शेयर या 3.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। आज के हिसाब से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 61.25 करोड़ रुपये है। कंपनी ने 389 रुपये प्रति शेयर के अपने शेयर बेचकर IPO के जरिए कुल 834.68 करोड़ रुपये जुटाए थे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें