Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yash innoventures share surges 20 percent upper circuit price 39 rupees

₹32 के शेयर ने काटा गदर, खरीदने की ऐसी लूट कि लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी का बड़ा ऐलान

  • अहमदाबाद स्थित कंपनी ने गुजरात में 250 करोड़ रुपये की पुनर्विकास परियोजना का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 44.93 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 19.60 रुपये है। सालभर में कंपनी के शेयर में 90% की तेजी देखी गई है। इसका मार्केट कैप 26.43 करोड़ रुपये है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
₹32 के शेयर ने काटा गदर, खरीदने की ऐसी लूट कि लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी का बड़ा ऐलान

Yash innoventures share: यश इनोवेंचर्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 20% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 39.33 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इसका पिछला बंद प्राइस 32.78 रुपये है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। पिछले पांच दिन में इसमें 31 पर्सेंट तक की तेजी आई है। दरअसल, अहमदाबाद स्थित कंपनी ने गुजरात में 250 करोड़ रुपये की पुनर्विकास परियोजना का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 44.93 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 19.60 रुपये है। सालभर में कंपनी के शेयर में 90% की तेजी देखी गई है। इसका मार्केट कैप 26.43 करोड़ रुपये है।

डिटेल में जानिए

कंपनी ने अहमदाबाद, गुजरात में सर्किट हाउस के सामने शाहीबाग में स्थित आवासीय अपार्टमेंट के पुनर्विकास परियोजना को लॉन्च किया है। कुल परियोजना वैल्यू लगभग 250 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। कंपनी ने 50 से ज़्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए हैं और इसके 1,200 आवासीय क्लाइंट और 1,300 कॉर्पोरेट क्लाइंट हैं। वे रेजिडेंशियल या कमर्शियल दोनों तरह के प्रोजेक्ट में काम करते हैं। कुछ कमर्शियल प्रोजेक्ट के नाम हैं यश अनंत, यश एक्वा, शिवालिक यश और वाई.एस.एल एवेन्यू। रेजिडेंशियल या कमर्शियल मिक्स प्रोजेक्ट के नाम हैं यश पिनेकल और यश एरियन।

ये भी पढ़ें:रेंग रहा है बस बनाने वाली कंपनी का यह शेयर, 30 करोड़ शेयर रखे गए गिरवी, ₹214 भाव
ये भी पढ़ें:डबल हो जाएगा इस शेयर का भाव! एनालिस्ट बोले- खरीदो, 12 महीने में ₹167 पर जाएगा

कंपनी का क्या है कारोबार

यश इनोवेंचर्स लिमिटेड को पहले रेडेक्स प्रोटेक लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह 1991 में स्थापित एक भारतीय कंपनी है और इसका मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में है। कंपनी निर्माण, इंफ्रा विकास, फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर में काम करती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें