₹32 के शेयर ने काटा गदर, खरीदने की ऐसी लूट कि लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी का बड़ा ऐलान
- अहमदाबाद स्थित कंपनी ने गुजरात में 250 करोड़ रुपये की पुनर्विकास परियोजना का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 44.93 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 19.60 रुपये है। सालभर में कंपनी के शेयर में 90% की तेजी देखी गई है। इसका मार्केट कैप 26.43 करोड़ रुपये है।

Yash innoventures share: यश इनोवेंचर्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 20% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 39.33 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इसका पिछला बंद प्राइस 32.78 रुपये है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। पिछले पांच दिन में इसमें 31 पर्सेंट तक की तेजी आई है। दरअसल, अहमदाबाद स्थित कंपनी ने गुजरात में 250 करोड़ रुपये की पुनर्विकास परियोजना का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 44.93 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 19.60 रुपये है। सालभर में कंपनी के शेयर में 90% की तेजी देखी गई है। इसका मार्केट कैप 26.43 करोड़ रुपये है।
डिटेल में जानिए
कंपनी ने अहमदाबाद, गुजरात में सर्किट हाउस के सामने शाहीबाग में स्थित आवासीय अपार्टमेंट के पुनर्विकास परियोजना को लॉन्च किया है। कुल परियोजना वैल्यू लगभग 250 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। कंपनी ने 50 से ज़्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए हैं और इसके 1,200 आवासीय क्लाइंट और 1,300 कॉर्पोरेट क्लाइंट हैं। वे रेजिडेंशियल या कमर्शियल दोनों तरह के प्रोजेक्ट में काम करते हैं। कुछ कमर्शियल प्रोजेक्ट के नाम हैं यश अनंत, यश एक्वा, शिवालिक यश और वाई.एस.एल एवेन्यू। रेजिडेंशियल या कमर्शियल मिक्स प्रोजेक्ट के नाम हैं यश पिनेकल और यश एरियन।
कंपनी का क्या है कारोबार
यश इनोवेंचर्स लिमिटेड को पहले रेडेक्स प्रोटेक लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह 1991 में स्थापित एक भारतीय कंपनी है और इसका मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में है। कंपनी निर्माण, इंफ्रा विकास, फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर में काम करती है।