₹2400 के पार जायेगा भाव डिफेंस का यह शेयर, ₹524 पर आया था IPO, सचिन तेंदुलकर का भी बड़ा दांव
- एयरोस्पेस कंपोनेंट और टर्बाइन निर्माता के शेयर बीते शुक्रवार को कारोबार के दौरान 1% से अधिक चढ़ गए थे और 1638.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
Azad Engineering Share: आजाद इंजीनियरिंग के शेयर पिछले कई सेशंस से लगातार फोकस में हैं। एयरोस्पेस कंपोनेंट और टर्बाइन निर्माता के शेयर बीते शुक्रवार को कारोबार के दौरान 1% से अधिक चढ़ गए थे और 1638.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि आजाद इंजीनियरिंग के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार चढ़ रहा है, हालांकि बाद में डिफेंस सेक्टर के इस शेयर में कुछ मुनाफावसूली हुई।
क्या है डिटेल
दिसंबर 2023 में भारतीय एक्सचेंज पर 677 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था। यह आईपीओ प्राइस 524 रुपये के मुकाबले 29.3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। स्टॉक हाल ही में सेल-ऑफ के बावजूद, वर्तमान में IPO की कीमत से 212% ट्रेडिंग कर रहा है। अब मार्केट एक्सपर्ट भी इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का सुझाव है कि स्टॉक में तेजी आ सकती है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी आजाद इंजीनियरिंग को 'बाय' रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,450 रुपये तय किया है। इसका मतलब है कि स्टॉक अपने आखिरी बंद भाव 1,627.95 रुपये से 50 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकता है। बता दें कि आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 2,080 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 641.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 9,518.08 करोड़ रुपये है।
सचिन तेंदुलकर का भी बड़ा दांव
बता दें कि आजाद इंजीनियरिंग के शेयर में सचिन तेंदुलकर का भी बड़ा दांव है। मार्च 2023 में तेंदुलकर ने 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था। उनके पास कंपनी के करीबन 4 लाख शेयर थे। आजाद ने हाल ही में एनर्जी सेगमेंट में जीई वर्नोवा और सीमेंस एनर्जी से विदेशी ऑर्डर जीते हैं। इसमें गैस, थर्मल, परमाणु और औद्योगिक डोमेन शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी को ओ एंड जी सेगमेंट में बेकर ह्यूजेस और इसकी एक सहायक कंपनी से ऑर्डर मिला है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।