1445 रुपये तक जा सकते हैं एक्सिस बैंक के शेयर, नतीजों के बाद 5% उछला भाव
- एक्सिस बैंक के शेयर 5% से ज्यादा की तेजी के साथ 1198.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। मॉर्गन स्टैनली ने एक्सिस बैंक के शेयरों को ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के शेयरों के लिए 1445 रुपये का टारगेट दिया है।
एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। एक्सिस बैंक के शेयर शुक्रवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1198.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। बैंक के शेयरों में यह तेज उछाल शानदार तिमाही नतीजों के बाद आया है। एक्सिस बैंक के सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने इसके स्टॉक पर पॉजिटिव कॉल्स इश्यू की है। ब्रोकरेज हाउसेज का कहना है कि एक्सिस बैंक के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है।
1445 रुपये तक जा सकते हैं बैंक के शेयर
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने एक्सिस बैंक के शेयरों को ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 1445 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने हाइलाइट किया है कि एसेट क्वॉलिटी से जुड़ी चिंताओं के कारण एक्सिस बैंक ने पहली तिमाही के बाद अंडरपरफॉर्म किया, लेकिन दूसरी तिमाही में स्थिति सुधरी है। ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने एक्सिस बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के शेयरों के लिए 1380 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। मैक्वॉयरी ने बैंक के शेयरों पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है और शेयरों के लिए 1400 रुपये का टारगेट दिया है।
बैंक को हुआ है 6918 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
एक्सिस बैंक को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 6918 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। बैंक का मुनाफा 18 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में टैक्स भुगतान के बाद बैंक का मुनाफा 5864 करोड़ रुपये था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सितंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 9 पर्सेंट बढ़कर 13483 करोड़ रुपये रही है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.99 पर्सेंट रहा है। सितंबर 2024 तिमाही के लिए बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 24 पर्सेंट और तिमाही आधार पर 6 पर्सेंट बढ़कर 10712 करोड़ रुपये रहा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।