1200 रुपये के पार पहुंचा टाटा का यह शेयर, विजय केडिया के पास हैं इसके 3200000 शेयर
- टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयर शुक्रवार को 7% से अधिक की तेजी के साथ 1215.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी पर बड़ा दांव लगाया है। केडिया के पास तेजस नेटवर्क्स के 32 लाख शेयर हैं।
टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। तेजस नेटवर्क्स के शेयर शुक्रवार को 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1215.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 1124.50 रुपये पर बंद हुए थे। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने तेजस नेटवर्क्स पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। केडिया के पास तेजस नेटवर्क्स के 32 लाख शेयर हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1495.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 652.05 रुपये है।
4 साल में 1575% उछल गए हैं तेजस नेटवर्क्स के शेयर
तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयर पिछले 4 साल में 1575 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयर 16 अक्टूबर 2020 को 71.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 अक्टूबर 2024 को 1215.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 175 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में तेजस नेटवर्क्स के शेयर 38 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। पिछले 6 महीने में तेजस नेटवर्क्स के शेयर 55 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 18 अप्रैल 2024 को 795.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 अक्टूबर 2024 को 1215 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) का मार्केट कैप 20555 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
विजय केडिया के पास 3200000 शेयर
दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने तेजस नेटवर्क्स पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। विजय केडिया ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए तेजस नेटवर्क्स पर दांव लगाया हुआ है। केडिया सिक्योरिटीज के पास तेजस नेटवर्क्स के 32,00,000 शेयर हैं। कंपनी में केडिया सिक्योरिटीज की हिस्सेदारी 1.87 पर्सेंट है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा सितंबर 2024 तिमाही तक का है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।