₹500 के पार लिस्ट होगा यह IPO, पैसे लगाने को टूट पड़े निवेशक, GMP में तूफानी तेजी
- Awfis Space IPO: वर्कप्लेस प्रोवाइडर ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) को पेशकश के अंतिम दिन सोमवार को 108.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
Awfis Space IPO: वर्कप्लेस प्रोवाइडर ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) को पेशकश के अंतिम दिन सोमवार को 108.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 599 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत कुल 86,29,670 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 93,34,36,374 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।
किस सेगमेंट से कितना सब्सक्रिप्शन
गैर-संस्थागत निवेशकों के सेगमेंट को 129.27 गुना अभिदान मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी को 116.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 53.23 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ के तहत 128 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसमें 1,22,95,699 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है। इसके लिए बोली बुधवार को शुरू हुई थी। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
पहले दिन और दूसरे दिन का सब्सक्रिप्शन
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ को बोली के पहले दिन दो गुना सब्सक्राइब किया गया था। पहले दिन आईपीओ में 86,29,670 शेयर के मुकाबले 1,74,46,143 शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की कैटेगरी को 6.02 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 2.76 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 30 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था। दूसरे दिन की बात करें तो इस इश्यू को 4.27 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसमें रिटेल निवेशकों ने 12.25 गुना, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने 6.81 गुना सब्सक्राइब किया था। इसके अलावा क्यूआईबी के हिस्से को 32 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था।
क्या है डिटेल?
कंपनी ने आईपीओ खुलने के एक दिन पहले कहा था कि उसने बड़े (एंकर) निवेशकों से 268 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाई है। नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग नए केंद्र स्थापित करने, कार्यशील पूंजी जरूरतों का समर्थन करने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण में किया जाएगा।
क्या चल रहा GMP?
इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ जीएमपी आज 125 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी छोर और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए ऑफिस स्पेस आईपीओ की संभावित लिस्टिंग कीमत ₹508 हो सकती है। यह आईपीओ कीमत ₹383 से 32.64% अधिक है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।