Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़penny stock Srestha Finvest price below 1 rupees take big dicision

पेनी स्टॉक में सोमवार को दिखेगी बड़ी हलचल! कंपनी ने लिया है बड़ा फैसला, कीमत 1 रुपये से भी कम

  • श्रेष्ठ फिनवेस्ट (Srestha Finvest Share Price) के शेयरों में सोमवार को बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। इस पेनी स्टॉक को लेकर बड़ी जानकारी आई है। बता दें, इसी साल कंपनी ने अपने शेयरों को टुकड़ों में बंट दिया था।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 9 Nov 2024 05:23 PM
share Share

Penny Stock: पेनी स्टॉक श्रेष्ठ फिनवेस्ट (Srestha Finvest Share Price) को लेकर बड़ी खबर आई है। कंपनी के शेयरों में सोमवार को नजर बनाए रखनी होगी। शुक्रवार यानी कल शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि एक्सट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग 8 नवंबर यानी कल हुई थी। इस मीटिंग में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए पैसा जुटाने पर अप्रूवल मिल गया है। उम्मीद की जा रही है कि पेनी स्टॉक में सोमवार को हलचल देखने को मिल सकती है। बता दें, कंपनी ने ईजीएम के फैसले की जानकारी शुक्रवार शेयर बाजार के बंद होने के बाद साझा की थी।

9 अक्टूबर को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 100 करोड़ रुपये जुटाने का अप्रूवल दे दिया है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 3 दिन बाद

कंपनी के बोर्ड ने एक रुपये के फेस वैल्यू वाले 93 करोड़ शेयर 1.05 रुपये पर इश्यू करने का अप्रूवल दे दिया है। कंपनी ने कुल 93 करोड़ शेयर अलग-अलग ग्रुप को अलॉट किए हैं। इसके अलावा बोर्ड ने कंपनी की उधार लेने की क्षमता को 500 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया है।

शेयरों पर रखें नजर

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 68 पैसे पर था। बीएसई के डाटा के अनुसार बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

हो चुका है शेयरों का बंटवारा

इसी साल कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ था। कंपनी ने एक शेयर को 2 हिस्सों में बांटा था। जिसके बाद फेस वैल्यू 2 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी। इससे पहले कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2016 में हुआ था। तब कंपनी के शेयरों का बंटवारा 5 टुकड़ों में किया गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधिन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें