Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ather energy ipo will be listed today what is gmp and experts opinion

आज होगी एथर एनर्जी आईपीओ की लिस्टिंग, क्या है GMP और एक्सपर्ट्स की राय

Ather Energy IPO Listing: एथर एनर्जी के शेयर आज भारतीय शेयर बाजार में डेब्यू करने वाले हैं। एथर के शेयरों का GMP आज ₹14 प्रति शेयर है, जो इश्यू प्राइस ₹321 से 4.36% ऊपर है। लिस्टिंग 3-5% प्रीमियम पर हो सकती है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 07:23 AM
share Share
Follow Us on
आज होगी एथर एनर्जी आईपीओ की लिस्टिंग, क्या है GMP और एक्सपर्ट्स की राय

Ather Energy IPO Listing: एथर एनर्जी के शेयर आज भारतीय शेयर मार्केट में डेब्यू करने वाले हैं। इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता एथर एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ मामूली सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। एथर एनर्जी आईपीओ की लिस्टिंग डेट आज, 6 मई 2025 है। एथर के शेयरों का GMP आज ₹14 प्रति शेयर है, जो इश्यू प्राइस ₹321 से 4.36% ऊपर है। विश्लेषकों का अनुमान है कि लिस्टिंग 3-5% प्रीमियम पर हो सकती है।

आईपीओ डिटेल्स

सब्सक्रिप्शन 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक खुला था। जबकि, शेयर अलॉटमेंट 2 मई को पूरा हुआ। शेयर आज (6 मई) BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। BSE ने बताया कि शेयर 'B' ग्रुप में लिस्ट होंगे और विशेष प्री-ओपन सत्र (SPOS) के बाद सुबह 10 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी।

क्या कह रहे एक्सपर्ट्स

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने कहा कि आईपीओ की कीमत बहुत अधिक थी, खासकर OLA Electric के मुकाबले। ईवी सेक्टर में प्रतिस्पर्धा और नुकसान के कारण शॉर्ट-टर्म में अस्थिरता की संभावना है। हाई रिस्क वाले निवेशक "होल्ड" करें, सतर्क निवेशक इंतजार करें।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने महीनेभर में निकाल दी बजाज चेतक की हेकड़ी! खुद शान से बनी नंबर-1
ये भी पढ़ें:एथर एनर्जी के आईपीओ में पैसा लगाने से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें

फ्लैट या मामूली प्रीमियम पर हो सकती है लिस्टिंग

दूसरी ओर फाइनोक्रैट टेक्नोलॉजीज के गौरव गोयल का कहना है कि ग्रे मार्केट में सीमित प्रीमियम (~₹7) दिखाता है कि लिस्टिंग फ्लैट या मामूली प्रीमियम पर होगी। कंपनी को मुनाफा बढ़ाने और उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है।

आईपीओ का साइज ₹2,981.06 करोड़ (ताजा इश्यू: ₹2,626.30 करोड़ + OFS: ₹354.76 करोड़) है। एथर का प्राइस बैंड ₹321 प्रति शेयर था। जबकि, आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 1.43 गुना हुआ है।

एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड एथर एनर्जी आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें