Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 10 Electric 2W Brands April 2025 TVS Beats Ola, Bajaj

इस कंपनी ने महीनेभर में निकाल दी बजाज चेतक की हेकड़ी! खुद शान से बनी नंबर-1; ये ओला या एथर नहीं

ओला इलेक्ट्रिक के लिए भी थोड़ी राहत भरी खबर आई। दरअसल, कंपनी तीसरी पोजीशन से दूसरी पोजशन पर शिफ्ट हो गई। वाहन पोर्टल के मुताबिक, अप्रैल में 19,736 यूनिट की सेल्स के साथ टीवीएस नंबर-1 रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 02:16 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी ने महीनेभर में निकाल दी बजाज चेतक की हेकड़ी! खुद शान से बनी नंबर-1; ये ओला या एथर नहीं

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट के लिए नए फाइनेंशियल की शुरुआत एक बार फिर चौंकाने वाले नतीजों के साथ हुई है। दरअसल, मार्च 2025 में जहां बजाज ऑटो ने सभी कंपनियों को पीछे छोड़ नंबर-1 की पोजीशन पर कब्जा जमा लिया था। तो अब यानी अप्रैल 2025 में वो खिसकर तीसरी पोजीशन पर पहुंच गई। वहीं, टीवीएस मोटर नंबर-1 का ताज हासिल करने में कामयाब रही। ओला इलेक्ट्रिक के लिए भी थोड़ी राहत भरी खबर आई। दरअसल, कंपनी तीसरी पोजीशन से दूसरी पोजशन पर शिफ्ट हो गई। वाहन पोर्टल के मुताबिक, अप्रैल में 19,736 यूनिट की सेल्स के साथ टीवीएस नंबर-1 रही। हालांकि, कोई भी कंपनी 20 हजार यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार नहीं कर सकी।

टॉप-10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स अप्रैल 2025
रैंकe2W कंपनीअप्रैल 2025
1TVS मोटर कंपनी19,736
2ओला इलेक्ट्रिक19,709
3बजाज ऑटो19,001
4एथर एनर्जी13,167
5हीरो मोटोकॉर्प6,123
6ग्रीव्स इलेक्ट्रिक4,000
7पुर एनर्जी1,449
8बगौस ऑटो1,311
9काइनेटिक ग्रीन1,306
10रिवर मोबिलिटी785

बात करें अप्रैल 2025 में हुई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स को तो TVS मोटर कंपनी ने 19,736 यूनिट, ओला इलेक्ट्रिक ने 19,709 यूनिट, बजाज ऑटो ने 19,001 यूनिट, एथर एनर्जी ने 13,167 यूनिट, हीरो मोटोकॉर्प ने 6,123 यूनिट, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने 4,000 यूनिट, पुर एनर्जी ने 1,449 यूनिट, बगौस ऑटो ने 1,311 यूनिट, काइनेटिक ग्रीन ने 1,306 यूनिट और रिवर मोबिलिटी ने 785 यूनिट बेचीं। इन कंपनियों की ग्रोथ की बात करें तो टॉप-5 पोजीशन पर रहने वाली TVS को 154% की ग्रोथ, ओला को 42% की डिग्रोथ, बजाज को 151% की ग्रोथ, एथर को 218% की ग्रोथ और हीरो को 540% की ग्रोथ मिली।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले विंडसर प्रो के फोटो लीक, इंटीरियर और फीचर्स से उठा पर्दा

आईक्यूब का नया मॉडल लाने की तैयारी

TVS अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो में आईक्यूब (iQube) का वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आईक्यूब भारतीय बाजार में हिट हो चुका है। ये देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन चुका है। खास बात ये है कि इसने ओला इलेक्ट्रिक को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में कंपनी इसकी पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए इस फेस्टिव सीजन से पहले इसका नया वैरिएंट बाजार में ला सकता है।

ये भी पढ़ें:कावासाकी मोटरसाइकिल की पूरी रेंज पर डिस्काउंट शुरू, ऑफर 31 मई तक वैलिड

अभी कंपनी भारत में आईक्यूब के कुल 5 वैरिएंट बेचती है। ये अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.04 लाख रुपए है। जो टॉप वैरिएंट के लिए 1.60 लाख रुपए तक जाती है। इस बात की संभावना है कि TVS आने वाले EV के साथ अपनी कीमत के अंतर को बढ़ाना चाहती है। कुछ महीने पहले कंपनी ने एक कॉन्सेप्ट पेश किया था जो नॉर्दर्न लाइट्स से प्रेरित था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें