IREDA, SJVN, GMR ने किया समझौता, खबर आते ही कंपनियों के शेयरों में उछाल
- इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA Share) ने एजेवीएन लिमिटेड, जीएमआर एनर्जी लिमिटेड और नेपाल इलेक्ट्रिकसिटी अथॉरिटी (NEA) के साथ समझौता किया है। आज इरेडा और एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों में तेजी है।
Stock Market News: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA Share) ने एजेवीएन लिमिटेड, जीएमआर एनर्जी लिमिटेड और नेपाल इलेक्ट्रिकसिटी अथॉरिटी (NEA) के साथ समझौता किया है। ये कंपनियां मिलकर नेपाल में 900 मेगावाट का हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट पर काम करेंगी। यह ज्वाइंट वेंचर प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और मेंटनेंस का काम करेगी। यह प्रोजेक्ट कॉमर्शियल ऑपरेशन डेट से 25 साल तक के लिए रहेगा।
1- इरेडा के शेयरों में तेजी
शेयर बाजार में इरेडा के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 205 रुपये के लेवल पर खुला था। 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 212.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। पिछले एक हफ्ते के दौरान कंपनी के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है।
इरेडा ने हाल ही में दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी का नेट प्रॉफिट 425.38 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर इरेडा का नेट प्रॉफिट 27 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में इरेडा का नेट प्रॉफिट 335.53 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, अक्टूबर से दिसंबर तक कंपनी का रेवन्यू 1645.45 करोड़ रुपये रहा है।
2- SJVN
इस सोलर स्टॉक की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 96.95 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में इस स्टॉक का भाव 100.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।
बीते एक हफ्ते में इस कंपनी के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 170.45 रुपये और 52 वीक लो लेवल 90.15 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैप 40,000 करोड़ रुपये से कम का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।