Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़as gold became cheaper bookings have already started for rakshabandhan dhanteras diwali and wedding season

सस्ता हुआ सोना तो रक्षाबंधन, धनतेरस, दिवाली और शादियों के सीजन के लिए अभी से होने लगी बुकिंग

Gold Price Review: सोने की कीमतें 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से ग्राहक खरीदारी से परहेज करने लगे थे, लेकिन ड्यूटी में कटौती के बाद से रक्षाबंधन, धनतेरस, दिवाली और शादियों के सीजन के लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Thu, 25 July 2024 09:12 AM
share Share
Follow Us on

Gold Price Review: सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी में कटौती के कारण शादी के सीजन से बहुत पहले ही ग्राहक ज्वेलरी की दुकानों पर उमड़ने लगे हैं। सोने-चांदी की खरीदारी में बजट के दिन से ही तेजी आई है। सोने की कीमतें 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से ग्राहक खरीदारी से परहेज करने लगे थे, लेकिन ड्यूटी में कटौती के बाद से दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सर्राफा मार्केट झवेरी बाजार में अब डेली मांग में 20% तक का इजाफा हुआ है।

ईटी की एक खबर के मुताबिक कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद से डेली डिमांड में 20% तक की वृद्धि के कारण आभूषण विक्रेताओं ने कारीगरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उनको उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में भी यह मांग में बढ़त जारी रहेगी।

 

ये भी पढ़ें:बजट के बाद बाजार में चौतरफा गिरावट, क्यों शेयर, सोना, रुपया, चांदी सब गिरे?

कारीगरों की छुट्टियां अगले सात दिनों के लिए रद्द

मुंबई के झवेरी बाजार के रिटेल सेलर उम्मेदमल तिलोकचंद झवेरी के मालिक कुमार जैन ने ईटी से कहा, "अचानक मांग में आई तेजी को पूरा करने के लिए हमने अपने कारीगरों की छुट्टियां अगले सात दिनों के लिए रद्द कर दी हैं।" उन्होंने बताया कि मंगलवार को सोने की कीमतें 72,609 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर बुधवार को 69,194 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। बता दें मोदी सरकार ने बजट में सोने के आयात पर ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दिया। इसके बाद सोना दो दिन में करीब 4000 रुपये सस्ता हो गया है।

 

ये भी पढ़ें:टैक्स घटने के बाद सोना ₹4024 हुआ सस्ता, चांदी 3299 रुपये टूटी

रक्षाबंधन, धनतेरस, दिवाली और शादियों के सीजन के लिए अभी से बुकिंग

सोने-चांदी में गिरावट के बाद अब आभूषण विक्रेता ग्राहकों को संदेश भेज रहे हैं। उन्हें कीमतों में आए बदलाव के बारे में उन्हें जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं। ज्वेलर्स को इस तिमाही में मांग में 20% की वृद्धि की उम्मीद है, जिसमें पहली बड़ी खरीद अगस्त के दूसरे सप्ताह में रक्षा बंधन के त्योहार के लिए होगी।

जून तिमाही में 15% गिर गई थी गोल्ड की डिमांड

रिकॉर्ड कीमतों की वजह से जून तिमाही में सोने की मांग 15% गिर गई थी। अब भाव में गिरावट से ग्राहक नवंबर और दिसंबर में होने वाली शादियों के लिए भारी आभूषणों के ऑर्डर दे रहे हैं। कुछ लोग आने वाले धनतेरस और दिवाली के लिए ऑर्डर दे रहे हैं। इसके साथ ही ड्यूटी में कटौती के बाद ज्वैलर्स सोने के लिए एडवांस बुकिंग स्कीम लेकर आ रहे हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें