Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Apple s expansion in India will create 6 lakh jobs 70 percent will benefit women

एप्पल के भारत में विस्तार से पैदा होंगे 6 लाख रोजगार, 70 फीसद महिलाओं को फायदा

  • रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अपने प्रोडक्ट्स का दायरा बढ़ाने से एप्पल छह लाख से ज्यादा रोजगारों का सृजन कर सकती है, जिसमें से करीब 70 फीसदी रोजगार महिलाओं को मिलने का अनुमान है।

Drigraj Madheshia मिंटWed, 28 Aug 2024 01:49 AM
share Share
पर्सनल लोन

एप्पल के चीन से हाथ खींचकर भारत में प्रोडक्शन और बिजनेस बढ़ाने से यहां बड़ी संख्या में रोजगार सृजन होने की उम्मीद है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अपने प्रोडक्ट्स का दायरा बढ़ाने से एप्पल छह लाख से ज्यादा रोजगारों का सृजन कर सकती है, जिसमें से करीब 70 फीसदी रोजगार महिलाओं को मिलने का अनुमान है।

रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के अंत तक, एप्पल लगभग दो लाख प्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेगी। रिपोर्ट में दिए गए सरकारी अनुमानों के अनुसार हर एक प्रत्यक्ष रोजगार से आमतौर पर कम से कम तीन अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होते हैं। इस गणना से कुल पांच से छह लाख नए रोजगारों के अवसर पैदा होने की संभावना है।

क्या भारत में असेंबल होंगे आईफोन 16 सीरीज के हाई-एंड प्रो और प्रो मैक्स मॉडल

ऐसे संकेत हैं कि एप्पल अपनी आगामी आईफोन 16 सीरीज के हाई-एंड प्रो और प्रो मैक्स मॉडल को पहली बार भारत में असेंबल करने की योजना बना रही है। यह उत्पादन कथित तौर पर एप्पल के साझेदार, फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के माध्यम से तमिलनाडु में उनके श्रीपेरंबुदूर संयंत्र में किया जाएगा। ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार कंपनी ने तमिलनाडु स्थित अपने कारखाने में हजारों कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।

गौरतलब है कि कैलिफोर्निया स्थित एप्पल एप्पल ने आधिकारिक तौर पर 'इट्स ग्लोटाइम' टैगलाइन के साथ नौ सितंबर को एक आयोजन की घोषणा की है। उद्योग पर्यवेक्षकों को उम्मीद है कि इस आयोजन के दौरान चार नए आईफोन 16 मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने हाल ही में शेयर किया कि ऐप्पल एम 4 चिप से लैस अपने पहले मैक के डेवलपमेंट में तेजी ला रहा है, जिसे शुरू में लेटेस्ट आईपैड प्रो के साथ पेश किया गया था। आगामी लाइनअप में मैकबुक प्रो, मैक मिनी और आईमैक के लेटेस्ट वर्जन शामिल होने की उम्मीद है, ये सभी एम 4 चिप से लैस रहेंगे।एगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें