Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Apollo Micro Systems Share jumps 8 percent after IDL Explosives buys news came out

डिफेंस कंपनी कर रही IDL Explosives का अधिग्रहण, सोमवार को 8% चढ़ा भाव, कीमत अब भी 150 रुपये से कम

Defence Stock: डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम लिमिटेड (Apollo Micro Systems Ltd) ने बीते हफ्ते एक्सचेंज को बताया था कि वो आईडीएल एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (IDL Explosives) का अधिग्रहण करने जा रहे हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस कंपनी कर रही IDL Explosives का अधिग्रहण, सोमवार को 8% चढ़ा भाव, कीमत अब भी 150 रुपये से कम

Defence Stock: डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम लिमिटेड (Apollo Micro Systems Ltd) ने बीते हफ्ते एक्सचेंज को बताया था कि वो आईडीएल एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (IDL Explosives) का अधिग्रहण करने जा रहे हैं। अपोलो माइक्रो सिस्टम यह कंपनी 107 करोड़ रुपये में खरीद रही है। इस खबर के आने के बाद आज यानी सोमवार को अपोलो माइक्रो के शेयरों में तेजी की उम्मीद निवेशक लगाए बैठे थे। हुआ भी कुछ ऐसा ही। दिन में एक वक्त पर अपोलो माइक्रो सिस्टम के शेयरों का भाव 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल कर लिया था। बता दें, यह अधिग्रहण 2 से 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:2900 रुपये तक जाएगा 8PM शराब बेचने वाली कंपनी का शेयर! एक्सपर्ट बुलिश

आईडीएल एक्सप्लोसिव (IDL Explosives), जीओसीएल कॉरपोरेशन लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी माइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में इस्तेमाल की जाने वाली एक्सप्लोसिव प्रोडक्ट को बनाती है। वित्त वर्ष 2024 में आईडीएल एक्सप्लोसिव का रेवन्यू 623 करोड़ रुपये रहा था।

अपोलो माइक्रो के शेयर

बीएसई में सोमवार को कंपनी के शेयर 119.90 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 125.80 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 7.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 124.60 रुपये के लेवल पर था।

ये भी पढ़ें:रेलवे सेक्टर की कंपनी के हाथ लगा 458 करोड़ रुपये का काम, सरपट भाग रहे शेयर

2025 में अपोलो माइक्रो के शेयरों की कीमतों में 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीएसई में 6 महीने में यह स्टॉक 24 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। एक साल में इस स्टॉक का भाव 16 प्रतिशत चढ़ा है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स में 9.37 प्रतिशत की तेजी आई है।

पिछले 5 साल में अपोलो माइक्रो सिस्टम के शेयरों की कीमतों में 1400 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिल चुकी है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें