Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anya Polytech IPO subscribed more than 2 times price band 14 rupee

2 दिन में 28 गुना सब्सक्रिप्शन, दांव लगाने का आखिरी मौका 30 दिसंबर को, प्राइस बैंड 14 रुपये

  • Anya Polytech IPO: अन्या पॉलीटेक आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका कल यानी 30 दिसंबर को है। आईपीओ को पहले दो दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बता दें, इस आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 14 रुपये प्रति शेयर है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 09:00 AM
share Share
Follow Us on
2 दिन में 28 गुना सब्सक्रिप्शन, दांव लगाने का आखिरी मौका 30 दिसंबर को, प्राइस बैंड 14 रुपये

Anya Polytech IPO: अन्या पॉलीटेक आईपीओ को पहले दो दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी का आईपीओ अभी कल भी निवेशकों के लिए खुला रहेगा। यह आईपीओ 26 दिसंबर को खुला था। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 44.80 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए निवेशकों को फ्रेश शेयर जारी करेगी।

14 रुपये है अपर प्राइस बैंड

अन्या पॉलीटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 13 रुपये से 14 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,40,000 रुपये का दांव लगाना होगा।

कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 24 दिसंबर को खुला था। तब कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 12.74 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों को जारी किए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिनों का ही है। वहीं, बाकि बचे 50 प्रतिशत का लॉक इन पीरियड 90 दिन का है।

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनियों के लिए कैसा रहेगा 2025? HAL या BDL या फिर BEL करेगा कमाल

2 दिन में 28 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ

पहले दिन अन्या पॉलीटेक आईपीओ के आईपीओ को 12 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। तो वहीं दो दिन की समाप्ति के बाद आईपीओ को 28 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका था। रिटेल कैटगरी में सबसे अधिक 47 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में करीब 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

क्या चल रहा है जीएमपी?

ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 4 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 26 तारीख से अबतक कंपनी के जीएमपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगर यही जीएमपी लिस्टिंग के दिन भी रहता है हो तो कंपनी पहले दिन करीब 30 प्रतिशत का फायदा मिल सकता है।

कंपनी फर्टिलाइजर और बैग मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में है। कंपनी ने अपना प्रोडक्शन 2013 में शुरू किया था। कंपनी के 750 लाख बैग हर साल उत्पादन करने की क्षमता है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें