Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Elcid Investments becomes multibagger crossed 3 lakh rupee from just 3 rupee

7 दिन में छप्परफाड़ रिटर्न, 3 रुपये का शेयर पहुंच गया 300000 रुपये के पार, निवेशक हुए मालामाल

  • एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयर 7 दिन में ही 3.53 रुपये से बढ़कर 300000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 15% से अधिक का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 43000 रुपये चढ़े हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 10:49 AM
share Share
Follow Us on

एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयर इन दिनों बाजार में छाए हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने 7 दिन में ही निवेशकों की किस्मत बदल दी है। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 316,597.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सिर्फ 7 दिन में ही 3.53 रुपये से बढ़कर 300000 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 15 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 43000 रुपये के अधिक उछल गए हैं।

एक ही दिन में 3.53 रुपये से 2.36 लाख रुपये पर पहुंचे शेयर
एल्सिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investments) के शेयर पिछले हफ्ते से चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर 29 अक्टूबर को एक ही दिन में 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये पर पहुंच गए। इसके साथ ही, एल्सिड इनवेस्टमेंट इंडियन मार्केट का सबसे महंगा स्टॉक बन गया। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयरों में यह तेजी BSE और NSE की तरफ से आयोजित एक स्पेशल कॉल ऑक्शन की वजह से आई है। यह स्पेशल कॉल ऑक्शन इनवेस्टमेंट होल्डिंग कंपनियों के प्राइस डिस्कवरी के लिए आयोजित किया गया था।

ये भी पढ़ें:ट्रंप की जीत से एलन मस्क पर डॉलर की बारिश, एक ही दिन में 26.5 अरब डॉलर कमाए

5 दिन में 43000 रुपये से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
एल्सिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investments) के शेयरों में पिछले 5 दिन में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 5 दिन में 15 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयर इस अवधि में 43,108 रुपये चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3,16,597.44 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3.37 रुपये है।

एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के पास एशियन पेंट्स के 8200 करोड़ के शेयर
एल्सिड इनवेस्टमेंट्स की एशियन पेंट्स में 2.95 पर्सेंट हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू बुधवार की क्लोजिंग के मुताबिक 8200 करोड़ रुपये की है। वहीं, एल्सिड इनवेस्टमेंट्स का मार्केट कैप 6330 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। मैनेजिंग डायरेक्टर के अलावा कंपनी में रोल पर सिर्फ 3 परमानेंट एंप्लॉयीज हैं। वित्त वर्ष 2024 में एल्सिड इनवेस्टमेंट्स का नेट प्रॉफिट 139 पर्सेंट बढ़कर 176 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें