Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jaiprakash power share huge down 19 rs from 137 rupees now hit 5 percent upper circuit

₹137 से टूटकर ₹19 पर आया यह पावर शेयर, अब खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट

  • Jaiprakash Power share: पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी- जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP Power) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 30 April 2024 02:03 PM
share Share

Jaiprakash Power share: पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी- जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP Power) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है। तिमाही नतीजे के ऐलान के बाद मंगलवार को जयप्रकाश पावर के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के दूसरे कारोबारी इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और भाव 19.99 रुपये पर पहुंच गया।

137 रुपये तक गया था भाव

बता दें कि 12 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत 23.99 रुपये पर पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। मई 2023 में शेयर की कीमत 5.57 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। इस पावर कंपनी के शेयर 4 जनवरी 2008 को 137 रुपये पर थे। मार्च 2020 में कंपनी के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 27 मार्च 2020 को 60 पैसे पर पहुंचे थे।

 

ये भी पढ़ें:योगगुरु रामदेव को इस राज्य ने दिया बड़ा झटका, 14 प्रोडक्ट्स के लाइसेंस सस्पेंड

कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे

मार्च तिमाही में जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड का प्रॉफिट 588.79 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी को 43.99 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,863.63 करोड़ रुपये हो गई। जो एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के 1,385.41 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में इसका नेट प्रॉफिट बढ़कर 1,021.95 करोड़ रुपये हो गया। जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 में 55.42 करोड़ रुपये था। कुल आय भी वित्त वर्ष में बढ़कर 7,151.29 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 5,922.15 करोड़ रुपये थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें