Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़anil ambani company this share skyrocketing continuously surges today hits 5 percent after crash 99 percent

99% टूटने के बाद अब तूफान बन गया रह शेयर, नहीं पड़ रहा बाजार में गिरावट का भी असर, ₹2 के करीब भाव

  • पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर 22% और इस साल अब तक 4% का रिटर्न दिया है। एक महीने का इसका 10% रिटर्न है। हालांकि, लंबी अवधि में इसमें 99% लुढ़क गया है, जिससे कि निवेशकों को तगड़ा नुकसान भी हुआ है। बता दें कि दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी के शेयरों की पिछले दिनों कई सेशंस में ट्रेडिंग बदं थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
99% टूटने के बाद अब तूफान बन गया रह शेयर, नहीं पड़ रहा बाजार में गिरावट का भी असर, ₹2 के करीब भाव

Anil Ambani Company Stock: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर (Reliance Communications Ltd) इन दिनों लगातार रॉकेट बने हुए हैं। कंपनी के शेयर में हर दिन अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर में आज मंगलवार को भी 5% का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर आज 1.98 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले कंपनी के शेयरों का बंद भाव 1.89 रुपये था। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर 22% और इस साल अब तक 4% का रिटर्न दिया है। एक महीने का इसका 10% रिटर्न है। हालांकि, लंबी अवधि में इसमें 99% लुढ़क गया है, जिससे कि निवेशकों को तगड़ा नुकसान भी हुआ है। बता दें कि दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी के शेयरों की पिछले दिनों कई सेशंस में ट्रेडिंग बदं थी।

कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शुद्ध घाटा 2379.00 करोड़ रुपये हो गया, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 2060.00 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 7.45% घटकर 87.00 करोड़ रुपये हो गई, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 94.00 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में परिचालन से आरकॉम का रेवेन्यू 65 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के 66 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है। 9 महीने का रेवेन्यू भी ज्यादा राहत नहीं दे रहा है, वित्त वर्ष 24 में 220 करोड़ रुपये से कम, 206 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर को बेचने की होड़, लगातार टूट रहा, ₹138 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:बाजार में भूचाल के बीच बुरी तरह टूट गया यह शेयर, 80 पैसे पर आ गया भाव

कंपनी को मिली है राहत

बता दें कि हाल ही में बंबई उच्च न्यायालय ने केनरा बैंक के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें उद्योगपति अनिल अंबानी के ऋण खाते को धोखाधड़ी के रूप में वर्गीकृत किया गया था। यह खाता अंबानी की कंपनी ‘रिलायंस कम्युनिकेशंस’ से संबंधित है जो दिवालियेपन की कार्यवाही का सामना कर रही है। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और न्यायमूर्ति नीला गोखले की पीठ ने बैंक के आठ नवंबर, 2024 के आदेश के खिलाफ अंबानी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया। अंबानी ने आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि केनरा बैंक ने उनके ऋण खाते को धोखाधड़ी घोषित करने से पहले उनका पक्ष नहीं सुना। उच्च न्यायालय ने इस मामले में भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) से भी जवाब मांगा है। मामले में आगे की सुनवाई के लिए छह मार्च की तारीख तय की है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें