Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RattanIndia Power share surges 4 percent today price 14 rupees after this news

₹14 पर आया यह पावर शेयर, महीनेभर से था सुस्त, अब खरीदने की मची लूट, इस खबर का असर

  • RattanIndia Power के शेयर आज गुरुवार, 24 अक्टूबर को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4% तक चढ़कर 14.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए हैं। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 12:19 PM
share Share

RattanIndia Power: रतनइंडिया पावर के शेयर आज गुरुवार, 24 अक्टूबर को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4% तक चढ़कर 14.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए हैं। बता दें कि कंपनी के अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में रतनइंडिया पावर का शुद्ध घाटा 1.35 करोड़ रुपये रहा, जबकि सितंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 632.67 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

14.31% घटी है बिक्री

सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री पिछली तिमाही के दौरान 796.39 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.31% घटकर 682.43 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कुल आय 1,806 करोड़ रुपये बताई है। यह FY24 की पहली छमाही में 1,833 करोड़ थी। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 76% पीएलएफ और 80% उपलब्धता हासिल करके अमरावती प्लांट महाराष्ट्र में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लांट्स में से एक बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर वाले इस कंपनी को छप्परफाड़ मुनाफा, खरीदने की लूट, 20% का अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:लिस्ट होते ही इस शेयर को बेचने लग गए निवेशक, ₹128 पर आ गया भाव

कंपनी के शेयरों के हाल

रतनइंडिया पावर के शेयर पिछले एक महीने से लगातार सुस्त ही है। महीनेभर में इसमें 8% और पिछले पांच दिन में 5% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले छह महीने में यह शेयर 60% और इस साल अब तक 54% चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 110% तक का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 6.75 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। पांच साल में यह शेयर 900% तक चढ़ा है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 21.13 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 6.64 रुपये है। इसका मार्केट कैप 7,614.81 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें