Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Stock to buy trent share may go up to 8500 rupees next 13 month expert says buy

13 महीने में रॉकेट बनेगा टाटा का यह शेयर! एक्सपर्ट बोले- ₹8500 पर जाएगा भाव, कभी ₹7 था दाम

  • Tata Group Stock: अगर आप टाटा ग्रुप के शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। टाटा के इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। यह शेयर - ट्रेंट (Trent Share) का है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on

Tata Group Stock: अगर आप टाटा ग्रुप के शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। टाटा के इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। यह शेयर - ट्रेंट (Trent Share) का है। घरेलू ब्रोकरेज एलारा सिक्योरिटीज द्वारा टाटा के स्वामित्व वाली रिटेल प्रमुख पर 'बाय' रेटिंग दिया है। ब्रोकरेज को अगले 13 महीनों में ₹8,500 के टारगेट प्राइस पर 38 प्रतिशत की संभावित बढ़ोतरी की उम्मीद है। ट्रेंट के शेयरों में बुधवार, 15 जनवरी को पांच प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई और यह शेयर 6517.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।

क्या है डिटेल

टाटा समूह की सहायक कंपनी ट्रेंट भारत के खुदरा उद्योग में एक प्रमुख प्लेयर है और प्रसिद्ध ब्रांड्स जूडियो और वेस्टसाइड का मैनेजमेंट करती है। ब्रोकरेज के अनुसार, अधिक कम्पिटिशन के बावजूद जुडियो अपने साथियों से आगे बढ़ने के लिए तैयार है। एलारा सिक्योरिटीज ने कहा, 'जूडियो अपनी बढ़त के कारण फास्ट फैशन सेगमेंट में बड़े अंतर से मार्केट लीडर बना रहेगा। साथ ही, उम्मीद है कि वेस्टसाइड स्थिर प्रदर्शन जारी रखेगा।'

ये भी पढ़ें:93% तक टूटकर ₹8 पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, 3 महीने के रिकॉर्ड पर भाव

कंपनी के शेयरों के हाल

ट्रेंट के शेयर पिछले पांच दिनों में 4% और इस साल अब तक करीबन 11 कारोबारी दिन में 10% तक टूटा है। हालांकि, पिछले एक साल में टाटा के इस शेयर में 100% की तेजी दर्ज की गई है। पांच साल में यह शेयर 1000% तक चढ़ गया है। इस दौरान कंपनी के शेयर 591 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गए। इसका मैक्सिमम रिटर्न करीबन 70,000% का है। कंपनी के शेयर 25 जनवरी साल 2002 में कंपनी के शेयर 7 रुपये के भाव पर थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें