₹120 से टूटकर ₹4 पर आया शेयर, अब 2 दिन से बंद पड़ा है ट्रेडिंग, LIC का भी है बड़ा दांव
- Reliance Home Finance Share Price: अनिल अंबानी की हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में पिछले कई सेशंस से ट्रेडिंग बंद है। कंपनी के शेयर दिवाली पर कारोबार के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
Reliance Home Finance Share Price: अनिल अंबानी की हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में पिछले कई सेशंस से ट्रेडिंग बंद है। कंपनी के शेयर दिवाली पर कारोबार के लिए उपलब्ध नहीं हैं। कंपनी के शेयरों की लास्ट ट्रेडिंग 28 अक्टूबर है। इस दिन यह शेयर 5% तक गिरकर 4.28 रुपये पर बंद हुए थे। बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रिलायंस होम फाइनेंस शेयर के शेयर 9 जनवरी 2024 को 6.22 रुपये के भाव पर बिक रहे थे। यह इसका 52 हफ्ते का हाई प्राइस है। वहीं, 22, नवंबर 2023 को शेयर 1.92 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बता दें कि साल 2017 में इस शेयर की कीमत 120 रुपये से अधिक पर थी। कंपनी का मार्केट कैप 208.36 करोड़ रुपये का है।
रिलायंस होम फाइनेंस के शेयरहोल्डिंग पैटर्न
रिलायंस होम फाइनेंस में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99.26 फीसदी की है। वहीं, प्रमोटर रहे अनिल अंबानी फैमिली की हिस्सेदारी 0.74 फीसदी की है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) की बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास रिलायंस कंपनी के 74,86,599 शेयर हैं। यह करीब 1.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
सेबी ने लगाया था जुर्माना
आपको बता दें कि पिछले महीने सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस मामले में अनमोल अंबानी पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। इससे पहले सेबी ने अनिल अंबानी और 24 अन्य को पांच साल के लिए सिक्योरिटी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। साथ ही उनपर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।