Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Company Reliance Home Finance Share huge down from 120 to 4 rupees now trading closed

₹120 से टूटकर ₹4 पर आया शेयर, अब 2 दिन से बंद पड़ा है ट्रेडिंग, LIC का भी है बड़ा दांव

  • Reliance Home Finance Share Price: अनिल अंबानी की हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में पिछले कई सेशंस से ट्रेडिंग बंद है। कंपनी के शेयर दिवाली पर कारोबार के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 08:36 PM
share Share

Reliance Home Finance Share Price: अनिल अंबानी की हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में पिछले कई सेशंस से ट्रेडिंग बंद है। कंपनी के शेयर दिवाली पर कारोबार के लिए उपलब्ध नहीं हैं। कंपनी के शेयरों की लास्ट ट्रेडिंग 28 अक्टूबर है। इस दिन यह शेयर 5% तक गिरकर 4.28 रुपये पर बंद हुए थे। बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रिलायंस होम फाइनेंस शेयर के शेयर 9 जनवरी 2024 को 6.22 रुपये के भाव पर बिक रहे थे। यह इसका 52 हफ्ते का हाई प्राइस है। वहीं, 22, नवंबर 2023 को शेयर 1.92 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बता दें कि साल 2017 में इस शेयर की कीमत 120 रुपये से अधिक पर थी। कंपनी का मार्केट कैप 208.36 करोड़ रुपये का है।

रिलायंस होम फाइनेंस के शेयरहोल्डिंग पैटर्न

रिलायंस होम फाइनेंस में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99.26 फीसदी की है। वहीं, प्रमोटर रहे अनिल अंबानी फैमिली की हिस्सेदारी 0.74 फीसदी की है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) की बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास रिलायंस कंपनी के 74,86,599 शेयर हैं। यह करीब 1.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

ये भी पढ़ें:₹3 के शेयर कमाल: रातोंरात करोड़पति बन गए निवेशक, 1 लाख का निवेश बना ₹670 करोड़
ये भी पढ़ें:₹51 के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी ने ₹100 करोड़ में की है बड़ी डील

सेबी ने लगाया था जुर्माना

आपको बता दें कि पिछले महीने सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस मामले में अनमोल अंबानी पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। इससे पहले सेबी ने अनिल अंबानी और 24 अन्य को पांच साल के लिए सिक्योरिटी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। साथ ही उनपर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें