Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Patel Engineering Ltd share surges 4 percent after 100 crore rupees deal

₹51 के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी ने ₹100 करोड़ में की है बड़ी डील

  • Patel Engineering Ltd: पटेल इंजीनियरिंग ने बुधवार को कहा कि उसने गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने की अपनी रणनीति के तहत वेलस्पन मिशिगन इंजीनियर्स लिमिटेड में अपनी बाकी 9.99 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेच दी है।

Varsha Pathak भाषाWed, 30 Oct 2024 08:03 PM
share Share
Follow Us on

Patel Engineering Ltd: पटेल इंजीनियरिंग ने बुधवार को कहा कि उसने गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने की अपनी रणनीति के तहत वेलस्पन मिशिगन इंजीनियर्स लिमिटेड में अपनी बाकी 9.99 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी 100 करोड़ रुपये में बेची है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने बयान में कहा कि समझौते को सफलतापूर्वक औपचारिक रूप दिया गया और पूरा किया गया। इस बिक्री से आय प्राप्त हो गई है। बयान के अनुसार, यह विनिवेश, पटेल इंजीनियरिंग के नकदी प्रवाह में महत्वपूर्ण योगदान देगा, जिससे कंपनी की रणनीतिक प्राथमिकताओं का समर्थन करने के लिए अतिरिक्त वित्तीय मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें:₹60 के पार जा सकता है यह पावर शेयर, इस साल लगातार दे रहा मुनाफा, LIC का भी दांव

इस आय का उपयोग करने से कंपनी का बही-खाता मजबूत होगा। कंपनी ने कहा कि प्रमुख क्षेत्रों में रणनीतिक निवेश करके, इसका उद्देश्य परिचालन दक्षता, नवोन्मेषण को बढ़ावा देना और अपनी बाजार उपस्थिति का विस्तार करना है। एक अलग बयान के अनुसार, वेलस्पन मिशिगन इंजीनियर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा खरीदी गई थी।

शेयरों का हाल

पटेल इंजीनियरिंग के शेयर आज बुधवार को 5% तक चढ़कर 51.30 रुपये पर चढ़ गए थे। छह महीने में यह शेयर 12% और इस साल अब तक यह शेयर 25% तक टूट चुका है। सालभर में यह शेयर 11% तक चढ़ा है। पांच साल में कंपनी के शेयर 264.97% चढ़ा है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 79 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 46.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4,295.34 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें