Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian Renewable Energy Dev Agency Ltd share surges 610 percent from 32 rupees IPO price

₹32 पर आया था IPO, अब 610% चढ़ गया भाव, ₹227 पर आ गया दाम, आज से फोकस में रहेगा शेयर

  • IREDA Share: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी इरेडा (आईआरईडीए) के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 2% तक बढ़कर 227 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on

IREDA Share: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी इरेडा (आईआरईडीए) के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 2% तक बढ़कर 227 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने बीते दिनों शेयर बाजार को बताया है कि उसने एमओयू परफॉर्मेंस में लगातार चौथे वर्ष 'एक्सीलेंट' रेटिंग हासिल की है। इसके अलावा, कंपनी अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए समाप्त तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है।

कंपनी का बिजनेस अपडेट

बता दें कि 1 जनवरी को कंपनी ने अपने कारोबार को लेकर एक अपडेट दिया था। इरेडा का लोन डिस्ट्रिब्यूशन दिसंबर तिमाही में 41 प्रतिशत बढ़कर 17,236 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के बयान के अनुसार, इरेडा ने तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर) में 31,087 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 13,558 करोड़ रुपये की तुलना में सालाना आधार पर 129 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। बयान में कहा गया, ऋण वितरण में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई जो पिछले साल की समान तिमाही के 12,220 करोड़ रुपये से 41 प्रतिशत बढ़कर 17,236 करोड़ रुपये हो गई। बकाया ऋण पुस्तिका में 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 31 दिसंबर 2024 तक 69,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई जबकि पिछले साल यह 50,580 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:₹5 के शेयर को खरीदने की लूट, नए साल में डेली अपर सर्किट, 22 दिन में ही पैसे डबल
ये भी पढ़ें:5 दिन से लगातार टूट रहा यह शेयर, नए साल में निवेशकों को झटका, ₹770 पर जाएगा भाव!

₹32 पर आया था IPO

कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 115% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 103 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। बता दें कि इरेडा का आईपीओ 2023 में नवंबर महीने में आया था। इसका प्राइस बैंड ₹32 तय किया गया था। आईपीओ प्राइस से यह शेयर अब तक करीबन 610% तक चढ़ गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें