अमिताभ बच्चन के पास हैं इस कंपनी के 298545 शेयर, ₹41 से बढ़कर ₹677 पहुंच गया था भाव, जानिए अब क्या है दाम
- Amitabh Bachchan Portfolio Stock: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं जो कि सेलिब्रिटी निवेशकों का पसंदीदा है। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की भी हिस्सेदारी है और इस शेयर का पिछले कुछ सालों में शानदार परफॉर्मेंस रहा है।
Amitabh Bachchan Portfolio Stock: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं जो कि सेलिब्रिटी निवेशकों का पसंदीदा है। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की भी हिस्सेदारी है और इस शेयर का पिछले कुछ सालों में शानदार परफॉर्मेंस रहा है। हम बात कर रहे हैं वायर कंपनी डीपी वायर्स (D P Wires Ltd) के शेयर की। डीपी वायर्स का शेयर पिछले तीन साल में 1500% से अधिक का रिटर्न दे चुका है। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2020 को केवल 41 रुपये के भाव पर बिक रहे थे और 17 नवंबर 2023 को यह शेयर 677.80 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, इस साल अब तक इस शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली है। कंपनी के शेयर YTD में अब तक 25% तक लुढ़क गए हैं। BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के पास डीपी वायर्स के 2,98,545 शेयर हैं। यह 1.93 पर्सेंट हिस्सेदारी के बराबर है।
क्या है डिटेल
बीएसई पर उपलब्ध डेटा से पता चलता है कि अमिताभ हरिवंश राय बच्चन, जिन्हें बिग बी के नाम से भी जाना जाता है, उनके पास सितंबर 2018 से इस कंपनी में हिस्सेदारी है। हालांकि, इस बीच हिस्सेदारी घटी है, लेकिन 1% से अभी भी अधिक है। मध्य प्रदेश स्थित कंपनी स्टील तारों और प्लास्टिक फिल्मों के निर्माण और आपूर्ति में लगी हुई है, जिसका उपयोग तेल और गैस, बिजली, पर्यावरण, नागरिक, ऊर्जा, ऑटोमोबाइल और बुनियादी ढांचे जैसे उद्योगों में किया जाता है।
2017 में आया था IPO
बता दें कि 21 सितंबर, 2017 को डीपी वायर्स ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था और इसे 5 अक्टूबर को 75 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट किया गया। डीपी वायर्स का स्टॉक आज मंगलवार को 440.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह इसकी लिस्टिंग कीमत के बाद से 487% की बढ़त दर्शाता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।