लिस्टिंग के कुछ घंटों बाद ही राॅकेट बना शेयर, खरीदने की मची लूट, 27% चढ़ गया भाव, ₹120 पर आया दाम
- Garuda Construction and Engineering IPO Listing: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की आज बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हुई है।
Garuda Construction and Engineering IPO Listing: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की आज बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हुई है। गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के शेयर बीएसई पर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 95 रुपये के मुकाबले 5.26% प्रीमियम के साथ 100 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 10.5% प्रीमियम के साथ 105 रुपये पर ही लिस्ट हुए। इंट्रा डे में कंपनी के शेयर बीएसई पर 27% से अधिक चढ़कर 120.73 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इस शेयर में गिरावट देखी गई थी और बीएसई पर यह 101.54 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गया था। वहीं, एनएसई पर इस शेयर में 2% की गिरावट देखी गई और यह शेयर 102 रुपये पर आ गया था।
7.55 गुना हुआ था सब्सक्राइब
बता दें कि गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के आईपीओ निवेश के लिए 8 अक्टूबर को ओपन हुआ था और 10 अक्टूबर को बंद हुआ था। इसका प्राइस बैंड 95 रुपये तय किया गया था। इस आईपीओ को तीन दिन में 7.55 गुना सब्सक्राइब किया गया था। गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने इश्यू खुलने के पहले एंकर निवेशकों से 75 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ में 1.83 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स पीकेएच वेंचर्स द्वारा 95 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थे। कंपनी के शेयरों को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव था।
कंपनी की योजना
फ्रेश इश्यू से मिली नेट प्रोसीड (ग्रॉस प्रोसीड घटाकर इश्यू एक्सपेंसेज) में से 100 करोड़ रुपए तक का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट के लिए किया जाएगा और बैलेंस का इस्तेमाल अनआइडेंटिफाइड इनऑर्गेनिक एक्विजिशन्स सहित जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए होगा। कंपनी रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल, रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स के लिए एंड-टू-एंड सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोवाइड करती है। इंफ्रास्ट्रक्चर और हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट के लिए ऐडिशनल सर्विसेज भी प्रदान करती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।