मोबाइल ऐप बनाने वाली कंपनी 4 साल से लगातार दे रही है बोनस शेयर, रिटर्न के मामले में भी अव्वल, भाव 200 रुपये से कम
- Alphalogic Techsys ने 2021 से निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। कंपनी ने इस साल भी बोनस शेयर बांटा है। इस बार 48 शेयर पर 14 शेयर योग्य निवेशकों को बोनस के तौर पर मिले हैं। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 200 रुपये से कम है।
Bonus Share: शेयर बाजार में कुछ ही कंपनिया ऐसी हैं जिन्होंने निवेशकों को बीते कुछ सालों में शानदार रिटर्न भी दिया है और बोनस शेयर भी दिया है। इसी में से एक कंपनी Alphalogic Techsys है। यह सॉफ्टवेयर कंपनी बीते 4 साल से लगातार बोनस शेयर दे रही है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 200 रुपये से भी कम का है।
इस साल कंपनी ने 14 शेयर फ्री दिए
Alphalogic Techsys इसी साल जुलाई के महीने में एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 14 शेयर बोनस के तौर पर दिए थे। कंपनी ने यह बोनस शेयर 48 शेयरों पर दिया था। इससे पहले 2023 में कंपनी ने 3 शेयर पर 1 शेयर, 2022 में 2 शेयर पर एक शेयर और 2021 में 10 शेयर पर 27 शेयर बोनस दिए थे।
2021 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी हुआ था। जिसके बाद इस स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 5 रुपये प्रति शेयर हो गई थी। बता दें, बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी ने एक बार भी डिविडेंड अभी तक नहीं दिया है।
शेयर बाजार में रिटर्न के मामले में दिग्गजों को पछाड़ा
पिछले 6 महीन के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 36 प्रतिशत कम हुआ है। इसके बाद भी यह स्टॉक निवेशकों को एक साल में 144 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 127.95 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, Alphalogic Techsys का 52 वीक हाई 310.03 रुपये और 52 वीक लो लेवल 51.29 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 976 करोड़ रुपये के आस-पास शुक्रवार को था।
बीते 2 साल में Alphalogic Techsys ने निवेशकों को 503 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 2781 प्रतिशत का फायदा मिल चुका है। बता दें, यह एक सॉफ्टवेयर कंपनी है। कंपनी मोबाइल ऐप, बेव ऐप डेवलपमेंट का करती है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।