₹20 के नीचे आ गया यह शेयर, लगातार गिर रहा भाव, कंपनी में मुकेश अंबानी का है बड़ा दांव, अब 16 जनवरी खास
- Alok Industries Share: कपड़ा कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। कंपनी इसी सप्ताह दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। ऐसे में शेयर एक्शन में रह सकते हैं। इधर, आज सोमवार को कारोबार के दौरान बड़ी गिरावट देखी जा रही है।
Alok Industries Share: कपड़ा कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। कंपनी इसी सप्ताह दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। ऐसे में शेयर एक्शन में रह सकते हैं। इधर, आज सोमवार को कारोबार के दौरान बड़ी गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर 4.7% गिरकर 18.56 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। इस साल अब तक कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही और यह शेयर 13% तक टूट चुका है। बता दें कि मुंबई स्थित कपड़ा निर्माण कंपनी का स्वामित्व अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है और उसके पास आलोक इंडस्ट्रीज के 40.01 प्रतिशत इक्विटी शेयर हैं। यानी इस कंपनी में मुकेश अंबानी ने निवेश किया है।
कंपनी ने दी बाजार को जानकारी
आलोक इंडस्ट्रीज ने 09 जनवरी, 2025 को एक एक्सचेंज रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही/9 महीने के लिए अपनी आय जारी करेगी। इसके लिए तारीख और समय की घोषणा की गई है। आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक 16/01/2025 को तय है, जिसमें अन्य बातों के अलावा 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के लिए कंपनी के स्टैंडअलोन और समेकित अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों पर विचार और अप्रूवल किया जाएगा।
कंपनी के शेयरों के हाल
पिछले तीन महीनों में आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में 20.74 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले छह महीनों में शेयरों ने निगेटिव 28.64 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले साल और तीन साल में कंपनी के शेयरों में क्रमश: 46.25 फीसदी और 25.01 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले दो, पांच और दस सालों के दौरान, आलोक इंडस्ट्रीज ने क्रमशः 29.71 प्रतिशत, 572.64 प्रतिशत और 99.70 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। बीएसई 500 पर कंपनी का मार्केट कैप 9,225.42 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।