Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Alok Industries share 25 rupees now fine 17 lakh rupees

मुकेश अंबानी की फेवरेट है ₹25 के शेयर वाली कंपनी, अब लगा ₹17 लाख का जुर्माना

  • Alok Industries share: इस साल की शुरुआत में कुछ ऐसे भी पेनी स्टॉक थे जिन्होंने एक महीने के भीतर निवेशकों को मालामाल कर दिया।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 12 May 2024 03:32 PM
share Share

Alok Industries share: इस साल की शुरुआत में कुछ ऐसे भी पेनी स्टॉक थे जिन्होंने एक महीने के भीतर निवेशकों को मालामाल कर दिया। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक- आलोक इंडस्ट्रीज का था। टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के शेयर ने जनवरी में तगड़ा रिटर्न दिया लेकिन इसके बाद शेयर दबाव में नजर आ रहा है।

बीते कुछ महीने से आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर 25-30 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहे हैं। अभी शेयर की कीमत 25.97 रुपये है। बता दें कि शेयर ने जनवरी महीने में 39.24 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। शेयर के 52 वीक का लो 12.52 रुपये है।

मुकेश अंबानी का है दांव

यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की उन कंपनियों में है जिसके शेयर की कीमत 30 रुपये से भी कम है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक प्रमोटर के पास कंपनी में

75 फीसदी की हिस्सेदारी है। इस कंपनी के प्रमोटर में ज्वाइंट वेंचर रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन शामिल हैं। बता दें कि जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन के पास 1,73,73,11,844 शेयर या 34.99 हिस्सेदारी है। रिलायंस के पास कुल 1,98,65,33,333 शेयर या 40.01 फीसदी हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें:सुस्त पड़ा है अडानी का यह शेयर, ₹480 तक जाएगा भाव, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो
ये भी पढ़ें:₹120 से टूटकर ₹1 तक आया अंबानी का यह शेयर, अब फिर शुरू होगी ट्रेडिंग!

कंपनी पर जुर्माना

बीते कुछ दिनों से कंपनी जीएसटी के मोर्चे पर परेशानी झेल रही है। हाल ही में केंद्रीय माल और सेवा कर और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, डिवीजन - III, मुंबई सेंट्रल के सहायक आयुक्त से एक ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 की धारा 73 और 122 के तहत कंपनी पर 1,700,138 रुपये का जुर्माना लगाया गया। आलोक इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए कंपनी द्वारा इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत लाभ उठाने का आरोप लगाते हुए यह आदेश पारित किया गया है। कंपनी आदेश के खिलाफ अपील दायर करने का इरादा रखती है। हालांकि, इसका कंपनी के संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इससे पहले कंपनी पर 22,508 रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

मार्च तिमाही का हाल

मार्च 2024 को समाप्त मार्च तिमाही में आलोक इंडस्ट्रीज का नेट लॉस कम हुआ है। कंपनी के मुताबिक इस तिमाही में लॉस 215.93 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 6.44% घटकर 1469.31 करोड़ रुपये हो गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें