₹120 से टूटकर ₹1 तक आया अंबानी का यह शेयर, अब फिर शुरू होगी ट्रेडिंग!
- Reliance Naval and Engineering share: भारी कर्ज की वजह से अनिल अंबानी की ज्यादातर लिस्टेड कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इनमें से कुछ कंपनियों को खरीदार भी मिल चुका है।
Reliance Naval and Engineering share: भारी कर्ज की वजह से अनिल अंबानी की ज्यादातर लिस्टेड कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इनमें से कुछ कंपनियों को खरीदार भी मिल चुका है। उदाहरण के लिए हाल ही में रिलायंस कैपिटल को हिंदुजा समूह की कंपनी ने खरीदा है तो रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनईएल), स्वान एनर्जी लिमिटेड की झोली में गई है। अब स्वान एनर्जी की ओर से रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग के अधिग्रहण पर एक अहम जानकारी दी गई है।
क्या कहा कंपनी ने
स्वान एनर्जी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनईएल) के मौजूदा शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक 275 इक्विटी शेयरों के लिए एक (1) इक्विटी शेयर जारी करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस प्रक्रिया का आदेश एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ के 23 दिसंबर, 2022 को दिया था। अब इसी के साथ
रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड स्टॉक एक्सचेंजों से दोबार लिस्टिंग की मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में है। स्वान एनर्जी ने कहा कि लिस्टिंग की प्रक्रिया स्टॉक एक्सचेंजों की मंजूरी का इंतजार है।
ट्रेडिंग है बंद
बता दें कि रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड की ट्रेडिंग लंबे समय से बंद है। साल 2010 में 120 रुपये के इस शेयर ने निवेशकों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। मार्च 2023 में इस शेयर की कीमत 99 फीसदी गिरकर 1.61 रुपये तक पहुंच गई। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स नहीं हैं बल्कि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 100 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स की बात करें तो एलआईसी में 7.93 फीसदी या 58,46,5899 शेयरों की हिस्सेदारी है।
2100 करोड़ रुपये की डील
बता दें कि एनसीएलटी ने कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रेजॉलूशन प्रोसेस के तहत अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के लिए हाजेल इंफ्रा लिमिटेड की बोली को मंजूरी दी। हाजेल इंफ्रा लिमिटेड, स्वान एनर्जी की 74 पर्सेंट हिस्सेदारी और हाजेल मर्केंटाइल लिमिटेड की 26 पर्सेंट हिस्सेदारी वाला एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) है। यह डील 2100 करोड़ रुपये की थी।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।