100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक पर DII ने लगाया दांव, खरीदे 70000 शेयर
- Texmaco Infrastructure के शेयरों में आज भारी उठा-पटक देखने को मिली है। सुबह कंपनी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी। जिसके बाद 1.77 प्रतिशत की उछाल लेते हुए स्टॉक 101.40 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया।

Texmaco Infrastructure के शेयरों में आज भारी उठा-पटक देखने को मिली है। सुबह कंपनी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी। जिसके बाद 1.77 प्रतिशत की उछाल लेते हुए स्टॉक 101.40 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद फिर से कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरू गया। बिकवाली के दबाव में यह स्टॉक 2.63 प्रतिशत लुढ़कने के बाद 97 रुपये के लेवल पर आ गया। लेकिन अब एक बड़ी खबर इस स्टॉक को लेकर आई है।
DII ने खरीदे 70000 शेयर
Texmaco Infrastructure में DII ने निवेश किया है। कोलकाता की इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर Adventz Finance Private Ltd ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। 12 मार्च को Adventz Finance Private Ltd ने कंपनी के 70,000 शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी ओपन मार्केट के जरिए हुई है।
इस खरीदारी के बाद अब Adventz Finance Private की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 16.53 प्रतिशत हो गई। उनके पास Texmaco Infrastructure के 2,10,76,148 शेयर हो गए हैं।
ओवरआल कैसा रहा है कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन?
इस स्टॉक की कीमतों में बीते एक महीने के दौरान 4 प्रतिशत की तेजी आई है। इसके बाद भी यह स्टॉक इस साल 24 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं, बीते 6 महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है।
प्रमोटर के पास कंपनी का कितना हिस्सा?
पिछले 2 साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 80 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में Texmaco Infrastructure के शेयरों का भाव 267 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, दिसंबर 2024 तक की शेयरहोल्डिंग के अनुसार कंपनी में प्रमोटर का हिस्सा 65.17 प्रतिशत रहा है। जबकि पब्लिक के पास 34.83 करोड़ रुपये रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।