Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani group Stocks To Buy these 2 stock will give huge return withing 5 to 14 days

5 से 14 दिन में तगड़ा भगेगा यह शेयर! लगातार चढ़ रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- लगाओ दांव, देगा मुनाफा

  • Adani group Stocks To Buy: अगर आप अडानी ग्रुप के किसी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 2 June 2024 09:29 AM
share Share
पर्सनल लोन

Adani group Stocks To Buy: अगर आप अडानी ग्रुप के किसी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आने वाले सप्ताह में अडानी के दो शेयरों में तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज पावर-टू-एनर्जी सेक्टर में अडानी ग्रुप के दो स्टॉक पर फिदा हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ये दो स्टॉक हैं- अडानी पावर (Adani Power) और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions Ltd)। ब्रोकरेज के मुताबिक आगामी 5 से 14 दिन के बीज इस शेयर में 12% से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है।

1. अडानी पावर: ब्रोकरेज ने अडानी पावर में एंट्री प्राइस 720 रुपये से 727 रुपये का सुझाव दिया है। 710 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ टारगेट प्राइस 794 रुपये है। बता दें कि बीते शुक्रवार को यह शेयर 9% तक बढ़कर 760 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह शेयर 45% चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 200% तक चढ़ चुका है। इसका मार्केट कैप 2,91,835.28 करोड़ रुपये है।

बता दें कि अडानी पावर को मार्च 2024 (Q4FY24) तिमाही में नेट प्रॉफिट में 47.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 2,737 करोड़ रुपये पर रहा। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, बिजली कंपनी ने एक साल पहले की अवधि (Q4FY23) में 5,242 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

 

ये भी पढ़े:सिगरेट बनाने वाली कंपनी में विवाद, कारोबारी बेटे ने मां पर ही लगाए गंभीर आरोप
ये भी पढ़े:₹245 तक गिर सकता है यह पावर शेयर, एक्सपर्ट सतर्क, बोले- बेच दो

2. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस: यहां एंट्री प्राइस 1,128 रुपये से 1,139 रुपये है। 1,099 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ टारगेट प्राइस 1,259 रुपये तय किया गया है। बता दें कि वर्तमान में कंपनी के शेयर 1,120 रुपये है। इस साल अब तक यह शेयर 6% और साल भर में यह शेयर 25.12% चढ़ा है। इसका मार्केट कैप 1,25,247.52 करोड़ रुपये है।

बता दें कि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की समान अवधि से -7.19% गिरकर 2023-2024 की चौथी तिमाही में ₹361.44 करोड़ हो गया। तिमाही वृद्धि के आधार पर, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने पिछले 3 महीनों से अपने शुद्ध मुनाफे में 11.25% की बढ़ोतरी दर्ज की है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें