126 गुना लग गया दांव, GMP का इशारा-पहले ही दिन हर शेयर पर होगा 300 रुपये का फायदा
- डेनिश पावर का आईपीओ 126 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 380 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 300 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
डेनिश पावर के आईपीओ पर लोगों ने जमकर दांव लगाया है। कंपनी के आईपीओ पर 126 गुना से ज्यादा दांव लग गया है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अक्टूबर को खुला था और यह 24 अक्टूबर को बंद हुआ है। डेनिश पावर के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर 78 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
680 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं शेयर
डेनिश पावर के आईपीओ में शेयर का दाम 380 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 300 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से देखें तो डेनिश पावर के शेयर 680 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 78 पर्सेंट से अधिक के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं।
126 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है IPO
डेनिश पावर का आईपीओ (Danish Power IPO) टोटल 126.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 79.88 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 275.92 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 104.79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
क्या करती है कंपनी
डेनिश पावर (Danish Power) की शुरुआत जुलाई 1985 में हुई है। डेनिश पावर लिमिटेड अलग-अलग तरह के ट्रांसफॉर्मर्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है, जिसमें इनवर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर्स भी शामिल हैं। इनका इस्तेमाल सोलर पावर प्लांट्स और विंड फॉर्म्स जैसे रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स में किया जाता है।
IPO से जुटाई रकम का कुछ ऐसे करेगी इस्तेमाल
आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल डेनिश पावर, कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग में करेगी। कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का एक्सपैंशन कर रही है। साथ ही, आईपीओ की रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट्स, कर्ज चुकाने और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।