Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Afcons Infrastructure IPO going to open on 25 october check details here

आ रहा है Afcons Infrastructure IPO, 25 अक्टूबर को होगा ओपन, ₹5430 करोड़ जुटाने की तैयारी

  • Shapoorji Pallonji ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर(Afcons Infrastructure IPO) का आईपीओ 25 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 5430 करोड़ रुपये का हो सकता है। आईपीओ 29 अक्टूबर तक खुला रहेगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 03:38 PM
share Share
Follow Us on

IPO News: शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji) की कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर(Afcons Infrastructure IPO) का आईपीओ आ रहा है। कंपनी ने RHP फाइल कर दिया है। Afcons Infrastructure के आईपीओ को साइज 5430 करोड़ रुपये का हो सकता है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ 25 अक्टूबर को खुलेगा। निवेशकों के पास 29 अक्टूबर तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 24 अक्टूबर को खुलेगा। बता दें, कंपनी अगले हफ्ते प्राइस बैंड का ऐलान कर सकती है। इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी।

कैसा होगा आईपीओ

कंपनी के आईपीओ में 1250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा। वहीं, 4180 रुपये के शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी किए जाएंगे। यह बिक्री कंपनी के प्रमोटर गोस्वामी इंफ्राटेक की तरफ से किया जाएगा। बता दें, गोस्वामी इंफ्राटेक, शापूरजी पालोनजी और कंपनी, Floreat Investments, Hermes Commerce और Renaissance Commerce के पास कंपनी का 99 प्रतिशत हिस्सा है।

ये भी पढ़ें:सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1277 करोड़, जानें GMP

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी?

वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 449.70 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत अधिक है। वहीं, कंपनी का रेवन्यू 13,267.50 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 91.60 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, रेवन्यू 3154.40 करोड़ रुपये रहा था।

पिछले हफ्ते प्रमोटर ने जुटाया था पैसा

पिछले हफ्ते कंपनी के प्रमोटर गोस्वामी इंफ्राटेक ने 6.25 करोड़ शेयर कुछ घरेलू और वैश्विक निवेशकों को ट्रांसफर किया है। इन निवेशकों में मॉरीशस का Discovery Global Opportunity, Volrado Venture Partners Fund और ब्लू लोटस इनवेस्टमेंट फंड शामिल है। इसी की वजह से RHP के बाद गोस्वामी इंफ्राटेक की शेयर होल्डिंग 71.87 प्रतिशत से घटकर 53.52 प्रतिशत हो गई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें