Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree Energies Limited IPO raised 1277 crore rupees anchor investors gmp rises

सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1277 करोड़, ग्रे मार्केट में ₹1400 के पार भाव

  • सोलर सेक्टर की कंपनी Waaree Energies Limited IPO ने एंकर निवेशकों से 1277 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 21अक्टूबर को खुल जाएगा। बता दें, ग्रे मार्केट में वारी इंजीनियरिंग लिमिटेड का प्रदर्शन अच्छा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 12:56 PM
share Share
Follow Us on

Waaree Energies Limited IPO: सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड ने एंकर निवेशकों के जरिए 1277 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए शुक्रवार को खुला था। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी ने 92 फंड्स को 1503 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 84.96 लाख शेयर जारी किया है।

इन्होंने लगाया है दांव

Goldman Sachs, अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, मॉर्गन स्टेनले, दी प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी, नेशनल पेंशन सर्विस, एचडीएफसी म्युचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, केनारा रेबेको एमएफ, टाटा एमएफ और बंधन एमएफ ने दांव लगाया है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड, कंपनी का प्रॉफिट 1250% बढ़ा, फोकस में शेयर

21 अक्टूबर छोटे निवेशक लगा पाएंगे दांव (Waaree Energies IPO Price Band)

रिटेल निवेशक वारी एनर्जीज आईपीओ पर 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक दांव लगा पाएंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 1427 रुपये से 1503 रुपये का प्राइस बैंड सेट किया है। आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो बता दें कि 9 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 13,527 रुपये का दांव लगाना ही होगा।

1400 रुपये के पार पहुंचा जीएमपी (Waaree Energies Limited GMP Today)

निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति अच्छी है। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 1425 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही स्थिति रही तो कंपनी की शेयर बाजारों में 94 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्टिंग हो सकती है।

वारी एनर्जीज लिमिटेड आईपीओ का साइज 4321.44 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 2.4 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 0.48 करोड़ शेयर जारी करेगी। बता दें, कंपनी की बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग होगी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें