₹177 करोड़ हो गया अडानी के इस कंपनी का प्रॉफिट, शेयर खरीदने की मची लूट, 1200% चढ़ चुका है भाव
- Adani Total Gas Q1 FY25 results: अडानी समूह की शहरी गैस डिस्ट्रिब्यूट कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 177 करोड़ रुपये हो गया।
Adani Total Gas Q1 FY25 results: अडानी समूह की शहरी गैस डिस्ट्रिब्यूट कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 177 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की बिक्री बढ़ने से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है। समीक्षा तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 177 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसका लाभ 148 करोड़ रुपये रहा था।
क्या है डिटेल
आलोच्य अवधि में अडानी टोटल गैस की परिचालन आय नौ प्रतिशत बढ़कर 1,237 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान कंपनी की कर-पूर्व आय (एबिटा) सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 308 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सीएनजी की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 15.3 करोड़ मानक घन मीटर हो गई। पीएनजी की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 7.7 करोड़ मानक घन मीटर हो गई।
कंपनी ने क्या कहा
अडानी टोटल गैस लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश पी मंगलानी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 की यह एक अच्छी शुरुआत रही है। कंपनी ने 17 प्रतिशत की मात्रा वृद्धि के साथ 21 प्रतिशत एबिटा वृद्धि हासिल करके मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन किया है।’’
कंपनी के शेयर
अडानी टोटल के शेयर आज सोमवार को 4% से अधिक चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 924 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। सालभर में यह शेयर 34% और पांच साल में 147% तक चढ़ गया है। इस साल अब तक यह शेयर 10% और छह महीने में यह शेयर 13% चढ़ गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1,259.90 रुपये और इसका 52 वीक का लो प्राइस 521.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 98,185.55 करोड़ रुपये है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।