Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani shares jumped 33 pc after bribery allegations

ट्रैक पर लौटे अडानी के शेयर, 5 दिन में 33 पर्सेंट तक उछले

  • Adani Group Stocks: पिछले 5 दिनों में अडानी टोटल 33 पर्सेंट तक उछला है। 25 के बाद अडानी एंटरप्राइजेज में 7 फीसद से अधिक की उछाल है। जबकि, 26 की गिरावट के बाद यह 2145 से आज 2459 रुपये पर पहुंच गया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 10:05 AM
share Share
Follow Us on

अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार तीसरे दिन भी तेजी है। अडानी ग्रीन एनर्जी करीब 10 पर्सेंट उछल चुका है। अडानी एंटरप्राइजेज में 1.25 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है। अडानी पावर में 4.23 पर्सेंट की उछाल है। अडानी पोर्ट्स में 1.10 और अडानी विल्मर 1.45 पर्सेंट तेज है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन भी सवा छह प्रतिशत ऊपर है। एसीसी, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी में भी उछाल है। सांघी भी हरे निशान पर है। अडानी टोटल गैस में 5 फीसद की उछाल है।

ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशकों ने अडानी ग्रुप पर भरोसा जताया, शेयर भी उछले
ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट क्रैश, 41 कंपनियों के शेयरों में लगा लोअर सर्किट

25 नवंबर से अबतक कितना उछले शेयर

अडानी पावर 23.12 पर्सेंट उछलकर 580 रुपये से अधिक हो गया है। अडानी ग्रीन 8 प्रतिशत चढ़ गया है। हालांकि, 26 की भारी गिरावट के बाद यह 897 से आज 1187 पर पहुंच गया है। पिछले 5 दिनों में अडानी टोटल 33 पर्सेंट तक उछला है। 25 के बाद अडानी एंटरप्राइजेज में 7 फीसद से अधिक की उछाल है। जबकि, 26 की गिरावट के बाद यह 2145 से आज 2459 रुपये पर पहुंच गया है।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में पिछले पांच दिन में 13 प्रतिशत से अधिक की उछाल है। पांच दिन में अडानी विल्मर भी 6 फीसद से अधिक उछल चुका है। इनके अलावा एसीसी, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी भी अच्छी बढ़त ले चुके हैं।

बता दें अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिकी निवेशकों को धोखा देने और सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया है। इस मामले में अडानी के भतीजे सागर अडानी, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अफसर और एज्योर पावर ग्लोबल लिमिटेड के कार्यकारी सिरिल काबेनेस के खिलाफ भी आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद अडानी ग्रुप के शेयर धड़ाम हो गए। लेकिन, अडानी ग्रुप द्वारा आरोपों से इन्कार करने के बाद शेयरों में तेजी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें